देखते ही देखते मरने लगे कुत्ते, इलाके में मच गया हड़कंप; हैरान कर देगी वजह
ठाणे जिले के गणेशपुरी इलाके में अचानक कुत्तों की मौत होने लगी। जब छह कुत्तों की मौत हो गई तब से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना कि इन कुत्तों को जानबूझ कर मारा जा रहा है।
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के गणेशपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस इलाके में अचानक कुत्तों की मौत होने लगी है। जब छह कुत्तों की मौत हो गई तब इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना कि इन कुत्तों को जानबूझ कर मारा जा रहा है। जब जांच शुरू हुई तो इसकी वजह सामने आई है। कथित तौर पर छह कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी।
कुत्तों को दिया गया जहर
अधिकारी ने बताया कि भिवंडी निवासी मनीषा पाटिल ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके दो पालतू कुत्ते 21 फरवरी की सुबह उल्टी करने लगे और फिर उनकी मौत हो गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया, “क्षेत्र में रहने वाले तीन अन्य लोग- काशीनाथ रावते, दिनेश जाधव और रविंद्र रावते ने भी पुलिस से संपर्क कर शिकायत की कि इसी तरह से उनके पालतू कुत्तों की भी मौत हुई है। उसी दिन एक आवरा कुत्ते की भी मौत हुई।”
छह कुत्तों की हुई मौत
गणेशपुरी थाने के एक अधिकारी ने बताया, “दो लैब्राडोर नस्ल के और एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते समेत छह कुत्तों की मौत हुई है। हमारा मानना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें जहर दिया है।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने 22 फरवरी को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
शख्स ने 20 कुत्तों को गोलियों से भूना
कुत्तों पर आतंक की घटनाएं इन दिनों सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर आई थी एक शख्स ने 20 कुत्तों को गोलियों से भून दिया। एक शख्स कार से उतरा और कुत्तों पर गोलियां बरसाने लगा। इस अटैक में 20 आवारा कुत्तों की जान चली गई और 5 घायल हैं। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पोन्नाकल गांव से यह मामला सामने आया। इस घटना का जानकारी स्थानीय लोगों को तब पता चली जब अगली सुबह को उन्होंने मरे हुए कुत्ते देखे। सड़क के किनारे 5 कुत्ते घायल अवस्था में पड़े हुए थे।