Delhi High Court gets 2 new judges after collegium approval16 posts still vacant - India Hindi News कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, 16 पद अभी भी खाली, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi High Court gets 2 new judges after collegium approval16 posts still vacant - India Hindi News

कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, 16 पद अभी भी खाली

10 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में उनके नामों की सिफारिश की थी। उनके नामों पर सरकार ने मंजूरी दे दी है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 20 Oct 2023 10:39 AM
share Share
Follow Us on
कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, 16 पद अभी भी खाली

दिल्ली हाईकोर्ट को दो नए जज मिले हैं। इसके साथ ही यहां न्यायाधीशों की कुल संख्या 42 से बढ़कर 44 हो गई है। हालंकि, 16 पद अभी भी खाली है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने न्यायिक अधिकारी शैलेंदर कौर और रविंदर डुडेजा को उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। आपको बता दें कि इन दोनों जजों का शपथ ग्रहण समारोह उस दिन हुआ जब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को लागू करने में केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अत्यधिक देरी के खिलाफ एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करने वाला है। एडवोकेट एसोसिएशन, बेंगलुरु द्वारा यह याचिका दायर की गई है।

इससे पहले 10 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में उनके नामों की सिफारिश की थी। उनके नामों पर सरकार ने मंजूरी दे दी है।

जस्टिस कौर 30 सितंबर 2023 को दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा से रिटायर हो गई थीं, लेकिन कॉलेजियम ने उनके ट्रैक रिकॉर्ड, उनकी योग्यता और ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए उनके नाम की सिफारिश की थी। कॉलेजियम ने कहा, "न्यायिक अधिकारी के पास एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। उनके पास योग्यता और ईमानदारी दोनों है। कॉलेजियम का विचार है कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त हैं।''

केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को एक अधिसूचना में उनके नामों को मंजूरी दे दी थी। इसके अवाला सरकार ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में 16 न्यायाधीशों और 15 नए न्यायाधीशों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूचना भी जारी की थी।