Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय का रेलवे पर भी असर, अब तक 99 ट्रेनें कैंसिल; 39 को किया गया शॉर्ट टर्मिनेटेड
चक्रवात बिपरजॉय को ध्यान में रखते हुए, वेस्टर्न रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ और ट्रेनों के संचालन को रद्द करने, आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में 10 दिनों तक छाए रहने के बाद चक्रवात 'बिपरजॉय' ने गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के नजदीक गुरुवार शाम को दस्तक दे दी और इसके टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी। चक्रवात के कारण कच्छ और सौराष्ट्र तटों के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते एजेंसियों को सतर्क रखा गया है।
चक्रवात बिपरजॉय को ध्यान में रखते हुए, वेस्टर्न रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ और ट्रेनों के संचालन को रद्द करने, आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 3 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। इसके साथ ही अब तक 99 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 39 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। वहीं, 38 ट्रेनों को यात्रियों की सुरक्षा और साइक्लोन की शुरुआत के संबंध में ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शुरू किया गया है।
आधी रात को पूरी होगी टकराने क प्रक्रिया
वहीं, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ''घने संवहनी बादलों के कच्छ और देवभूमि द्वारका जिलों में प्रवेश के बाद चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हुई। यह मध्य रात्रि तक पूरी होगी।'' वहीं, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि चक्रवात 'बिपरजॉय' के बृहस्पतिवार शाम को गुजरात में कच्छ के तट से टकराने के बाद तेज हवाएं चलने के कारण देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ उखड़े गए, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कच्छ जिले के जखौ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं। सांघवी ने कहा कि शाम सात बजे तक चक्रवात संबंधी घटनाओं के कारण मौत की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा, ''देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ गिरने से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना के दल द्वारका के अलग-अलग हिस्सों में उखड़े पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम कर रहे हैं।''
सेना, वायुसेना आदि की तैनाती
चक्रवात के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य को लेकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की तैनाती रही। चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया से पहले तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर आठ तटीय जिलों से एक लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है। इससे पहले दिन में अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 15 टीम और एसडीआरएफ की 12 टीम के अलावा भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तट रक्षक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
1. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस।
2. ट्रेन नंबर 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस 16 जून 2023 को
3. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
4. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
5. 16 जून 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस।
6. 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद-वेरावल
7. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09549 भंवड़-पोरबंदर
8. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09550 पोरबंदर-भंवड़
9. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस
10. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस।
11. ट्रेन संख्या 09513 राजकोट-वेरावल 16 जून 2023 को
12. ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट 16 जून 2023 को
13. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस।
14. 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस
15. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09291 वेरावल-अमरेली
16. 16 व 17 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09508 अमरेली-वेरावल
17. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09505 वेरावल-अमरेली
18. 16 और 17 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09539 अमरेली-जूनागढ़
19. 16 व 17 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09540 जूनागढ़-अमरेली
20. 16, 17 और 18 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09292 अमरेली-वेरावल।
21. 16 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल
22. 16 और 17 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09532 जूनागढ़-देलवाड़ा स्पेशल
23. 16, 17 और 18 जून, 2023 को ट्रेन नंबर 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन:
1. ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस 15 जून 2023 को अहमदाबाद में समाप्त होगी।
2. ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस 15 जून 2023 को राजकोट में समाप्त होगी।
3. ट्रेन नंबर 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल की यात्रा 15 जून 2023 को राजकोट में समाप्त होगी।
शॉर्ट ओरिजिनेटेड ट्रेन
1. ट्रेन नंबर 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस 16 जून 2023 को अहमदाबाद से चलेगी।
2. ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 16 जून 2023 को अहमदाबाद से चलेगी।
3. ट्रेन नंबर 12993 गांधीधाम - पुरी एक्सप्रेस 16 जून 2023 को अहमदाबाद से शुरू होगी।
4. ट्रेन नंबर 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक) एसएफ एक्सप्रेस की यात्रा 16 जून 2023 को अहमदाबाद से शुरू होगी।
5. ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 16 जून 2023 को राजकोट से चलेगी।
6. ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल यात्रा 16 जून 2023 को राजकोट से चलेगी।
7. ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 16 जून 2023 को हापा से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।