Hindi Newsदेश न्यूज़COVID-19: With highest-ever single day recoveries of 57584 India s recovery rate crosses 72 pc

एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 72 फीसदी के पार

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के बीच एक राहतभरी खबर है। जितनी संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं, तकरीबन उसी के आसपास रोजाना पुराने मरीज भी ठीक हो रहे हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Mon, 17 Aug 2020 03:12 PM
share Share

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी के बीच एक राहतभरी खबर है। जितनी संख्या में नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं, तकरीबन उसी के आसपास रोजाना पुराने मरीज भी ठीक हो रहे हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 72 फीसदी के पार पहुंच गया है, जबकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दिन में 57,584 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। मंत्रालय ने बताया, 'देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर तकरीबन बीस लाख के पास पहुंच गई है। अब तक 19,19,842 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि मृत्युदर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यह दर अब 1.92 पर आ गई है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमितों की पहचान जल्द हो जाने और हल्के  तथा मध्यम लक्षण  वाले मरीजों  का तत्काल होम आइसोलेशन में और गंभीर रूप से बीमार मरीजों का अस्पतालों में उपचार करने से कोरोना संक्रमण के मामलों का समयोचित और प्रभावी प्रबंधन हो रहा है। इस  दिशा में केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सम्मिलत प्रयासों से देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत रह गई है।

देश में अब तक 50 हजार से ज्यादा की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 941 मरीजों की मौत से कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या देश में 50921 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26,47,664 हो गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो आज 57,982 कोविड-19 केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में  6,76,900 एक्टिव केस हैं और  19,19,843 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें