Hindi Newsदेश न्यूज़COVID-19 Corona figures are again frightening in India number of active cases is close to 8 thousand - India Hindi News

COVID-19: भारत में फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, एक्टिव केस की संख्या 8 हजार के करीब

देश में अभी कोविड-19 संबंधी 92.07 करोड़ जांच की गई है, जिनमें से 1,05,316 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। अभी तक कुल 4,41,61,922 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Fri, 24 March 2023 05:15 AM
share Share

भारत में कोरोना के दैनिक आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। एक्टिव केस की संख्या में भी उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। आज सुबह के ताजा आंकड़े के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,249 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,00,667 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,927 पर पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.14 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,927 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है।

देश में अभी कोविड-19 संबंधी 92.07 करोड़ जांच की गई है, जिनमें से 1,05,316 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। अभी तक कुल 4,41,61,922 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

 गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें