Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus update in india new variant jn1 covid-19 cases today - India Hindi News

Coronavirus: कोरोना ने तोड़ा 7 महीनों का रिकॉर्ड, एक दिन में इतने मरीज; क्या JN.1 है वजह

Covid-19 Cases: देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 01:00 PM
share Share

JN.1 की चिंताओं के बीच भारत में कोरोनावायरस फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में 24 घंटों में 798 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा 5 मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत भी हुई है।

24 घंटों के दौरान 2 मरीजों ने केरल में जान गंवाई। इसके अलावा महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

पीटीआई भाषा के अनुसार, देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।

JN.1 का प्रकोप
खबर है कि भारत के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायस के JN.1 स्वरूप की पहचान हो चुकी है। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़े बताते हैं कि इनमें केरल में 78, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में एक मरीज मिला है।

देश में कोविड-19 के JN.1 सब वैरिएंट के कुल मरीज 157 पर पहुंच गई है। इनमें सबसे आगे केरल और गुजरात नजर आ रहे हैं। INSACOG का डेटा बताता है कि दिसंबर तक देश में कोरोना के JN.1 के 141 मामले मिले थे। जबकि, दिसंबर में अब तक 16 मरीज मिल चुके हैं। भारत ही नहीं बीते कुछ सप्ताह में कई अन्य देशों में भी कोरोनावायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें