Hindi Newsदेश न्यूज़Coronavirus News India COVID-19 Updates Active 1 Day Covid Cases Below 8 Lakh 1st Time In one and Half Month

डेढ़ माह में पहली बार एक्टिव केस 8 लाख से कम... आंकड़ों में समझें कैसे कोरोना को हरा रहा है भारत

भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से खड़ा है। कोरोना वायरस के आ रहे नए मामलों को देखते हुए अब ऐसा लगने लगा है कि देश कोरोना से जंग जीतने के काफी करीब है। इस बात की पुष्टि इसी बात से हो जाती...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 17 Oct 2020 12:00 PM
share Share

भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से खड़ा है। कोरोना वायरस के आ रहे नए मामलों को देखते हुए अब ऐसा लगने लगा है कि देश कोरोना से जंग जीतने के काफी करीब है। इस बात की पुष्टि इसी बात से हो जाती है कि पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस के नए मामलों में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है और एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख के नीचे चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेढ़ माह में पहली बार उपचाराधीन मरीजों की संख्या यानी कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या आठ लाख के नीचे आई है। वहीं लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से कम रही है।

केंद्र सरकार के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है। इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी लेटेस्ट आंकडों के अनुसार, कोविड-19 के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 837 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है।     

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7,95,087 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है। वहीं 65,24,595 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत हो गई है। वहीं अक्टूबर के पहले 15 दिनों के कोरोना आंकड़ों पर गौर करें तो इसके नए केस और मौतों में करीब औसतन 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 16 अक्टूबर तक 9,32,54,017 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 9,99,090 नमूनों की जांच की गई।

संक्रमण से मौत के 837 नए मामलों में से महाराष्ट्र में 306, कर्नाटक में 73, पश्चिम बंगाल में, 61, तमिलनाडु में 57, उत्तर प्रदेश में 46 और छत्तीसगढ़ में 40 लोगों की मौत हो गई है। देश में संक्रमण से हुई कुल 1,12,998 मौतों में महाराष्ट्र में 41,502, तमिलनाडु में 10,529, कर्नाटक में 10,356, उत्तर प्रदेश में 6,589, आंध्र प्रदेश में 6,382, दिल्ली में 5,946, पश्चिम बंगाल में 5,931, पंजाब में 3,980 और गुजरात में 3,617 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें