Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus lockdown 3 india records 2293 new covid 19 cases 71 deaths in last 24 hrs due to-coronavirus outbreak Lockdown 3-0

कैसे लगेगी कोरोना पर लगाम? देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 2293 नए मरीज और 71 मौतें, जानें टॉप 10 राज्यों का हाल

तमाम सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 37...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 2 May 2020 09:21 AM
share Share
Follow Us on

तमाम सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं, 71 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37336 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 37336 केसों में 26167 एक्टिव केस हैं, वहीं 9951 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 13870 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति....

महाराष्ट्र:  कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 13870 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 11506 केस एक्टिव हैं और 1879 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 485 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4966 मामलों में 3738 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 61 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1167 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3388 हो गई है, जिनमें से 145 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 524 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 5692 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 236 लोगों की मौत हो चुकी है और 735 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।  

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3866 हो गई है। इनमें से से 2526 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 28 की मौत भी हो चुकी है और 1312 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1899 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 403 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 33 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 572 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 98 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3024 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 654 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3844 मामले सामने आ चुके हैं। 62 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1116 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 967 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 की मौत हो चुकी है। इनमें से 139 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें