Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus india world latest news covid-19 death toll may 21 2020 Coronavirus Positive cases maharashtra mumbai delhi gujarat Uttar Pradesh

Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के मामले 1 लाख 12 हजार पार, 24 घंटे में 5,609 नए केस और 132 मौतें

दुनियाभर में कोविड-19 से लाखों लोगों की मौत के बाद भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब चक लॉकडाउउन के चार फेज लागू किए जा चुके...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 May 2020 09:12 AM
share Share

दुनियाभर में कोविड-19 से लाखों लोगों की मौत के बाद भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब चक लॉकडाउउन के चार फेज लागू किए जा चुके हैं, मगर इसकी रफ्तार अब भी तेज ही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है और दुनियाभर में यह 11वें स्थान पर आ चुका है। गुरुवार के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 112359 मामले सामने आ चुके हैं और 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो कोरोना के मामलों का आंकड़ा 50 लाख पार कर चुका है। तो चलिए जानते हैं कोरोना वायरस से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स...

Coronavirus India world Live updates:

- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,609 नए केस और 132  मौतें

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 112359 हो गई है और कोविड-19 से अब तक 3435  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 5,609 नए मरीज मिले हैं और 132 मौतें दर्ज की गई हैं। 

-अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1561 लोगों की मौत

-वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5,082,661 हो चुकी है और इस महामारी से अब तक 329,294 लोगों की मौत हो चुकी है। 

- अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 92,387 की मौत हो चुकी है, जो पूरी दुनिया में किसी देश के लिए सबसे अधिक है

-चीन की असमर्थता के चलते कोरोना वायरस ने दुनियाभर में ली हजारों की जान: डोनाल्ड ट्रंप

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है और अमेरिका अब तक इससे सबसे अधिक तबाह हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन पर हमला बोला है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर दुनियाभर में कोरोना वायरस को फैलाने और बड़े पैमाने पर हत्याओं को अंजाम देने का बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि अमेरिका में 91 हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'चीन में कुछ सनकी (सिरफिरे) बयान जारी कर कोरोना वायरस के लिए अन्य लोगों को दोष दे रहे हैं, जबकि चीन की नाकामी ने दुनियाभर में हत्याओं को अंजाम दिया। यह चीन की अक्षमता के अलावा और कुछ नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें