Coronavirus LIVE: 60 दिन बाद भी कोरोना बढ़ रहा, लॉकडाउन फेल हुआ, मोदी बताएं अब आगे की रणनीति: राहुल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, मगर अब तक इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। भारत में कोरोना...
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, मगर अब तक इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से और बढ़ता ही जा रहा है और इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 पहुंची है, जिनमें से 4167 लोगों की मौत हुई है और 60490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 55 लाख पार कर चुकी है। तो चलिए जानते हैं कोरोना वायरस के अब तक के सारे लेटेस्ट अपडेट्स...
Coronavirus India and World Live Updates:
- भारत में लॉकडाउन फेल हुआ है, सरकार का जो लक्ष्य था, वो पूरा नहीं हुआ। सरकार और पीएम बताएं कि आपकी रणनीति क्या हैः राहुल गांधी
-नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। लॉकडाउन के साथ 60 दिन हो गए, लेकिन भारत पहला देश है जो मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन बंद कर रहा हैः राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
- राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाया गया लॉकडाउन पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं। लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है। भारत लॉकडाउन की विफलता के परिणाम का सामना कर रहा है।
-लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के 7 जवान कोरोना पॉजिटिव, करीब 100 जवानों को क्वारंटाइन किया गया। यहा जनाकरी रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल ने दी है।
7 RPF personnel posted at Ludhiana railway station have tested positive for #COVID19 and around 100 personnel quarantined: Director General (DG), Railway Protection Force
— ANI (@ANI) May 26, 2020
- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,535 नए केस सामने आए हैं और 146 मौतें हुई हैं।
-देश में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 1 लाख 45 हजार पार कर चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले 145380 हो गए हैं और 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 60 हजास से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।
- दिल्ली गाजियाबाद सीमा सील होने के बाद से मंगलवार की सुबह में गाजीपुर इलाके में लंबा जाम देखने को मिला।
Heavy traffic at Delhi-Ghaziabad border near Ghazipur after Ghaziabad seals border with Delhi again due to rising Coronavirus cases pic.twitter.com/8t2HoBqF2n
— ANI (@ANI) May 26, 2020
-अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 532 मौतें दर्ज की गई हैं, जो यह कोरोना संकट में राहत की खबर है।
भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और यह टॉप टेन देशों की सूची में शामिल हो गया है। एशिया में सिर्फ तुर्की ही है, जहां कोरोना वायरस के मामले भारत से अधिक है। यहां तक की भारत ने कुछ दिन पहले ही चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जो वाकई चिंता की बात है।
अमेरिका में एक लाख मौत का आंकड़ा
अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा करीब एक लाख तक पहुंच गया है। हालांकि, इससे बेपरवाह देश के सभी 50 प्रांतों ने लॉकडाउन में छूट का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर टीका न बना और संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो देश में 50 से 60 लाख महामारी की चपेट में आएंगे। वहीं मौतों का आंकड़ा 2024 तक 14 लाख तक पहुंच सकता है।