Coronavirus India Live Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 21 हजार पार, 680 से अधिक मौतें
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में कोरोना वायरस का मामला 21 हजार पार कर चुका है और...
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। भारत में कोरोना वायरस का मामला 21 हजार पार कर चुका है और इससे करीब 681 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं कोविड-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल 21393 मामलों में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस ने 184,220 लोगों की जान ले ली है और 2,637,681 मामले सामने आए हैं। कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है, जहां करीब 46,583 लोग जान गंवा चुके हैं। भारत में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में पड़ी है। तो चलिए जानते हैं कोरोना के सारे लेटेस्ट अपडेट्स...
Coronavirus in India Live Updates:
- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल 2020 तक कोरोना वायरस के 500542 सैंपल्स में से 485172 लोगों का टेस्ट हो चुका है। इनमें से अब तक 21797 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
A total of 500542 samples from 485172 individuals have been tested as on 23 April 2020, 9am. 21797 samples have been confirmed positive: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XXw1Ry9cTi
— ANI (@ANI) April 23, 2020
- देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं कोविड-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल 21393 मामलों में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
-राजस्थान में नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'हम सरकार के साथ खड़े हैं और कोविड- 19 महामारी को रोकने प्रयास में हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। कोरोना रिलीफ टीम के 50 से अधिक स्वयंसेवक जरूरतमंदों और वंचितों को भोजन, पीपीई किट, मास्क और राशन किट प्रदान करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।
-प्रथम महिला सविता कोविंद ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में अपना अंशदान दिया और राष्ट्रपति एस्टेट के शक्ति हाट में मास्क की सिलाई कर संदेश दिया कि इस संकट के घड़ी में एक-दूसरे का साथ देकर ही कोरोना को हराया जा सकता है।
Delhi: First Lady Savita Kovind stitched face masks at Shakti Haat in the President’s Estate. The masks stitched at Shakti Haat are being distributed at various shelter homes of Delhi Urban Shelter Improvement Board (22.04.2020) pic.twitter.com/CwtLvnqht6
— ANI (@ANI) April 22, 2020
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिका में अप्रवासन को अस्थाई रूप से बंद करने के विशेष आदेश पर दस्तखत कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आदेश में हस्ताक्षर के बाद कहा कि हमने अमेरिकी कामगारों की रक्षा के लिए अमेरिका में अप्रवासन (इमिग्रेशन) पर अस्थायी रोक लगा दी है।
-भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20471 हो गई है, वहीं 652 लोगों की इस कहर से मौत हो चुकी है।
-वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के दुनियाभर में 2611182 मामले हो चुके हैं और इससे मरने वालों का आंकड़ा 181235 पहुंच गया है। अमेरिका में सर्वाधिक 834858 मामले हैं, जबकि स्पेन में 208389 मामले सामने आए हैं। फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी है।