Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus active cases close to 50 thousand new 11000 cases found friday - India Hindi News

कोरोना के ऐक्टिव मामले 50 हजार के करीब, एक दिन में 11 हजार पॉजिटिव; कब आएगी कमी

नए 11 हजार केसों के साथ ही ऐक्टिव मामले भी बढ़कर 49 हजार के पार हो गए हैं। डर है कि जल्दी ही यह आंकड़ा 50 हजार के भी पार जा सकता है। कहा जा रहा है कि अप्रैल में कोरोना केसों में तेजी बनी रहेगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 April 2023 09:55 AM
share Share

देश में कोरोना के केसों ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा सामने आया है, उसमें कुल 11,109 नए केस पाए गए हैं। इस सप्ताह यह लगातार 5वां दिन है, जब कोरोना के केसों में तेजी देखी गई है। इससे पहले गुरुवार को 10,158 नए मामले आए थे और बुधवार को 7,830 केस मिले थे। नए 11 हजार केसों के साथ ही देश में ऐक्टिव मामले भी बढ़कर 49 हजार के पार हो गए हैं। डर है कि जल्दी ही यह आंकड़ा 50 हजार के भी पार जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल महीने में कोरोना केसों में तेजी बनी रहेगी। हालांकि मई में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें