कोरोना के ऐक्टिव मामले 50 हजार के करीब, एक दिन में 11 हजार पॉजिटिव; कब आएगी कमी
नए 11 हजार केसों के साथ ही ऐक्टिव मामले भी बढ़कर 49 हजार के पार हो गए हैं। डर है कि जल्दी ही यह आंकड़ा 50 हजार के भी पार जा सकता है। कहा जा रहा है कि अप्रैल में कोरोना केसों में तेजी बनी रहेगी।

देश में कोरोना के केसों ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा सामने आया है, उसमें कुल 11,109 नए केस पाए गए हैं। इस सप्ताह यह लगातार 5वां दिन है, जब कोरोना के केसों में तेजी देखी गई है। इससे पहले गुरुवार को 10,158 नए मामले आए थे और बुधवार को 7,830 केस मिले थे। नए 11 हजार केसों के साथ ही देश में ऐक्टिव मामले भी बढ़कर 49 हजार के पार हो गए हैं। डर है कि जल्दी ही यह आंकड़ा 50 हजार के भी पार जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल महीने में कोरोना केसों में तेजी बनी रहेगी। हालांकि मई में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।