connection between corona vaccine and sudden heart attack deaths ICMR is doing study - India Hindi News कोरोना वैक्सीन और अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में क्या कनेक्शन? ICMR कर रहा स्टडी; नतीजे जल्द, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsconnection between corona vaccine and sudden heart attack deaths ICMR is doing study - India Hindi News

कोरोना वैक्सीन और अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में क्या कनेक्शन? ICMR कर रहा स्टडी; नतीजे जल्द

आईसीएमआर ने उन मरीजों पर एक साल तक नजर रखी जो वायरस से संक्रमित थे और अस्पतालों में भर्ती थे।इस अध्ययन का विवरण 40 अस्पतालों की क्लिनिकल रजिस्ट्री से लिया गया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 June 2023 06:29 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना वैक्सीन और अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में क्या कनेक्शन? ICMR कर रहा स्टडी; नतीजे जल्द

हाल ही में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों की हंसते-खेलते हुए अचानक से जान चली गई। कई लोग इसके पीछे कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगाई गईं वैक्सीन को भी वजह बता रहे हैं। लेकिन क्या वास्तव में गईं जानों और वैक्सीन में कोई लिंक है, इस पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) स्टडी कर रही है। इस स्टडी के नतीजे अगले दो हफ्तों के भीतर सामने आ सकते हैं। यह जानकारी आईसीएमआर के डायरेक्टर-जनरल राजीव बहल के हवाले से दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता कुछ निष्कर्षों के साथ आए हैं और फाइंडिंग को सार्वजनिक करने से पहले पीयर रिव्यू की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह रिसर्च पेपर इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और इसका एक स्वतंत्र मूल्यांकन किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक का आकलन करने के लिए शोधकर्ताओं ने चार अलग-अलग अध्ययन किए हैं। पहला अध्ययन युवा लोगों की अचानक मृत्यु के कारणों पर केंद्रित था। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बहल ने कहा कि दूसरा अध्ययन टीकाकरण, लंबे समय तक कोविड और रोगी की गंभीरता सहित विभिन्न कोणों से अचानक दिल के दौरे से होने वाली मौतों का आकलन करने पर केंद्रित है। आईसीएमआर ने उन मरीजों पर एक साल तक नजर रखी जो वायरस से संक्रमित थे और अस्पतालों में भर्ती थे।इस अध्ययन का विवरण 40 अस्पतालों की क्लिनिकल रजिस्ट्री से लिया गया था।

तीसरे अध्ययन में अचानक होने वाली मौतों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की पहचान की जो अचानक दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन स्ट्रोक के कारण मर गए, जबकि चौथा अध्ययन उन लोगों पर केंद्रित था जिन्हें मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (दिल का दौरा) हुआ था, लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई थी। इससे पहले मार्च में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने न्यूज 18 के राइजिंग इंडिया समिट के दौरान आईसीएमआर के अध्ययन की घोषणा की थी। उन्होंने कोविड-19 के बाद दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि को स्वीकार किया था और कहा कि दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों से उत्पन्न आंकड़ों की एक अलग समीक्षा भी एम्स दिल्ली के शोधकर्ताओं द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।