Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Shashi Tharoor targets PM Narendra Modi image of Hindu Hriday Samrat - India Hindi News

हिंदू हृदय सम्राट की छवि बनाने की कोशिश में PM मोदी, मुसलमानों का अनुभव अच्छा नहीं: शशि थरूर

थरूर ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरणों में कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि भारतीय जनता पार्टी के पारंपरिक समर्थक उसके प्रति उदासीन हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी हिंदू हृदय सम्राट की अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं। तिरुवनंतपुरम से सांसद ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले 2 चरणों में कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि भारतीय जनता पार्टी के पारंपरिक समर्थक उसके प्रति उदासीन हैं। उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी 2014 में गुजरात के विकास मॉडल को दोहराने और भ्रष्टाचार रोधी एजेंडा के साथ केंद्र की सत्ता में आए थे, जो उनके पहले कार्यकाल में ही ध्वस्त हो गया।

शशि थरूर ने दावा किया, ‘2019 में उन्होंने आम चुनाव पुलवामा और बालाकोट (आतंकी घटना और जवाबी हवाई हमला) पर लड़ा था। यह उनका संदेश था। अब 2019 के बाद वह ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि मैंने कहा है कि चीन से लगे सीमावर्ती इलाके में वह नाकाम रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि 2024 में केवल यह संदेश है कि प्रधानमंत्री हिंदू हृदय सम्राट हैं और मुसलमानों के बारे में भय फैलाने में शामिल हैं। यह चिंता पैदा करता है जब देश के प्रधानमंत्री इस तरह की बात करते हैं।

थरूर बोले- मुसलमानों का अनुभव अच्छा नहीं रहा
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह का संदेश भाजपा खेमे में पहले से शामिल हिंदुत्व के प्रबल समर्थक मतदाताओं को पसंद आ सकता है, लेकिन तटस्थ मतदाताओं को नहीं। थरूर ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार के तहत हाल के वर्षों में मुसलमानों का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। उनकी यह टिप्पणी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की ओर से भारत में मुसलमानों की स्थिति की तुलना तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के युग में जर्मनी में यहूदियों से करने के बाद आई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में थरूर ने कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि देश की पहचान बदलने की कोशिश हो रही है। 
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें