Hindi Newsदेश न्यूज़Congress distances itself from Channi on Amritpal issue had called Khalistanis arrest undeclared emergency

अमृतपाल के मुद्दे पर चन्नी से कांग्रेस का किनारा, खालिस्तानी की गिरफ्तारी को बताया था अघोषित आपातकाल

पंजाब के पूर्व सीएम और वर्तमान के सांसद चन्नी ने लोकसभा में चुनाव जीतकर आए खालिस्तानी अमृतपाल को NSA के तह्त जेल में बंद किए जाने को "अघोषित आपातकाल" कहा था, जिससे कांग्रेस ने पल्ला झाड लिया है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 26 July 2024 07:31 AM
share Share

गुरुवार को कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसद चरणजीत सिहं चन्नी के उस बयान से खुद को अलग कर लिए जिसमें  उन्होंने खालिस्तानी और बाद में चुनाव जीतकर सांसद बने अमृतपाल सिंह को एनएसए के तहत जेल में बंद किए जाने को "अघोषित आपातकाल" बताया था। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि इस मुद्दे पर चन्नी के विचार पार्टी के विचारों से अलग है।

दरअसल, चन्नी ने गुरुवार को कहा कि एनएसए के तहत एक निर्वाचित सांसद को केंद्र द्वारा हिरासत में रखना एक अघोषित आपातकाल का हिस्सा है। चन्नी के इस बयान पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। 
चन्नी ने कहा कि यह भी एक आपोतकाल है कि पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा चुनकर आए एक सदस्य को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है... वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में बोलने में भी असमर्थ हैं। यह भी तो एक आपातकाल ही है। हालांकि चन्नी ने अपने भाषण के दौरान किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन भाजपा ने दावा किया कि वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के बारे में बोल रहे थे, जिसने पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 2 लाख वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीता था।

भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चन्नी की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी की दादी और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के पीछे खालिस्तानी विचार था। आज कांग्रेस के नेता उन्हीं अलगाववादियों की वकालत कर रहे हैं, जो भारत को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। इस पर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी खालिस्तान के उस विचार की सराहना कर रही है जिस विचार के कारण उन्होंने अपनी दादी को खोया। कांग्रेस हमेशा अलगाववादियों के साथ खड़ी हुई क्यों दिखाई देती है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर कहा कि खालिस्तानियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी उसी खालिस्तानी विचार वाले को आज कांग्रेस नेता चन्नी  का समर्थन मिल रहा है, इसका मतलब है कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की शहादत को भुला दिया है और खालिस्तानियों का सपोर्ट करने पर आ गए हैं, यह भारत कि आत्मियता पर हमला है। 
कांग्रेस से भाजपा में आए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि चन्नी एक गद्दार की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें