CNG पंप पर गाड़ी के आगे क्यों रखते हैं STOP वाला बोर्ड, जानिए दिलचस्प है इसकी वजह
पेट्रोल पंप को लेकर ऐसा नियम नहीं है। फिर आखिर सीएनजी पंप में ही ऐसा क्यों होता है। इस संबंध में हमने दिल्ली के एक सीएनजी पंप में ही पूछा तो वहां काम कर रहे सेल्स एग्जीक्यूटिव ने इसकी वजह बताई।

सीएनजी पंप पर गैस भरवाने के लिए जब भी लोग पहुंचते हैं तो उनकी गाड़ी के आगे STOP लिखा बोर्ड रख दिया जाता है। यह बोर्ड तभी हटता है, जब गैस भर जाती है और पेमेंट की भी पूरी प्रक्रिया हो जाती है। पेट्रोल पंप पर ऐसा नहीं होता। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर सीएनजी पंप में ही ऐसा क्यों होता है। इस संबंध में हमने दिल्ली के एक सीएनजी पंप में ही पूछा तो वहां काम कर रहे सेल्स एग्जीक्यूटिव ने इसकी वजह बताई। आमतौर पर यह जानकारी लोगों को नहीं होती। कई बार तो लोगों को यह भी लगता है कोई सीएनजी भरवाए और पैसा दिए बिना ना निकल ले, इसलिए ऐसा किया जाता है।
यह सच नहीं है। सीएनजी पंप पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि यह बोर्ड सुरक्षा कारणों से रखा जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सीएनजी भरने वाला नोजल गाड़ी में लगाया जाता है। कई बार सीएनजी भरने वाला शख्स उसे निकालना भूल भी जाता है। ऐसे में गाड़ी के आगे बैरिकेडिंग कर दी जाती है ताकि ड्राइवर अचानक कार न बढ़ा दे। पंप पर काम करने वाले कर्मचारी पहले गाड़ी से नोजल हटाते हैं और फिर बैरिकेडिंग हटाई जाती है। यदि ऐसा न हो तो हादसा होने का रिस्क रहता है। आग लगने से लेकर तमाम घटनाएं हो सकती हैं।
यही नहीं पेट्रोल पंप पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि सीएनजी वितरण कंपनियों की ओर से इसके अलावा भी कई नियम तय किए गए हैं। इनका पालन न करने पर फाइन भी लगता है। ऐसे ही कई नियम हैं, जैसे सीएनजी पंप पर मोबाइल पर बात न करना। इसके अलावा स्मोकिंग करने पर भी रोक रहती है। ग्राहकों के अलावा कर्मचारी भी आसपास में स्मोकिंग नहीं कर सकते। इसी तरह गाड़ी के आगे बैरिकेडिंग की व्यवस्था का भी नियम बनाया गया है ताकि जल्दबाजी में कोई हादसा न हो सके। तो यह थी सीएनजी पंप में गाड़ियों के आगे STOP का बोर्ड रखने की वजह, जिसका मकसद आप अब शायद ही कभी भूलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।