Hindi Newsदेश न्यूज़cm yogi adityanath strategy to counter rakesh tikait effect in west uttar pradesh - India Hindi News

वेस्ट यूपी में योगी ने निकाली 'टिकैत इफेक्ट' की काट! जानिए कैसे बनेगी भाजपा की बात

पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में पल-पल समीकरण बदल रहे हैं। एक तरफ किसान आंदोलन के बाद से टिकैत इफेक्ट के चलते भाजपा को नुकसान पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं सपा और रालोद जैसे विपक्षी दलों...

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्लीMon, 8 Nov 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on
वेस्ट यूपी में योगी ने निकाली 'टिकैत इफेक्ट' की काट! जानिए कैसे बनेगी भाजपा की बात

पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में पल-पल समीकरण बदल रहे हैं। एक तरफ किसान आंदोलन के बाद से टिकैत इफेक्ट के चलते भाजपा को नुकसान पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं सपा और रालोद जैसे विपक्षी दलों ने गठबंधन कर इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बीच भाजपा ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है और टिकैत इफेक्ट की काट के लिए नया तरीका अपनाया है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शामली जिले के कैराना पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की, जो पलायन कर गए थे और बीते कुछ सालों में वापस लौटे हैं। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने अपराधियों पर लगाम कसने, बिना तुष्टिकरण के काम करने और आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के अपने वादे को फिर दोहराया।

उनके इस दौरे से साफ था कि वह आने वाले दिनों में शामली, कैराना से हिंदू समुदाय के कथित पलायन जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने वाले हैं। माना जाता है कि ऐसे मुद्दों से पश्चिम यूपी में ध्रुवीकरण में इजाफा होता है। 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के बाद इसका असर देखने को मिला था और पूरे पश्चिम यूपी में भाजपा को बढ़त मिली थी। अब किसान आंदोलन के बाद से जाट समुदाय की नाराजगी, मुस्लिम मतदाताओं की सपा के पक्ष में लामबंदी की आशंका को देखते हुए भाजपा ने फिर से इस रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी सियासी समझ के चलते योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैराना पहुंचे थे।

अमित शाह और PM मोदी ने भी गुंडाराज, पलायन को बनाया था मुद्दा

सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही नहीं बल्कि पिछले दिनों अमित शाह ने भी हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, सुरक्षा जैसे मसलों पर यूपी चुनाव की टोन सेट करने का प्रयास किया था। उन्होंने लखनऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सीएम योगी के नाम से ही गुंडे डरते हैं। अमित शाह ने कहा था कि आज यूपी में दूरबीन से खोजने पर भी बदमाश नजर नहीं आते हैं। इससे पहले जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुंडाराज समाप्त करने के लिए सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी।

टिकैत इफेक्ट से फिर बनने लगी थी जाट-मुस्लिम एकता!

राजनीतिक विश्लेषक लगातार दोहरा रहे थे किसान आंदोलन के बाद से पश्चिम यूपी में एक बार फिर से जाट और मुस्लिमों के बीच एकता की स्थिति पैदा होने लगी थी, जिनके बीच मुजफ्फरनगर के कवाल कांड के बाद बिखराव की स्थिति थी। ऐसे में भाजपा की पलायन जैसे मुद्दों पर आगे बढ़ने की रणनीति से इसमें एक बार फिर से दरार पैदा हो सकती है। बता दें कि गुंडाराज, पलायन, लव जिहाद जैसे मुद्दे हमेशा ही पश्चिम यूपी में संवेदनशील रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें