cm eknath shinde says he is not doctor but successfully operate one and half years back - India Hindi News मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़cm eknath shinde says he is not doctor but successfully operate one and half years back - India Hindi News

मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डॉक्टर नहीं हैं लेकिन, उसके बावजूद डेढ़ साल पहले एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। टांके भी नहीं लगाने पड़े और ऑपरेशन हो गया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 14 Jan 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on
मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना

आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से मोहभंग करते हुए शिवसेना से नए राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। एकनाथ शिंदे की पार्टी से जुड़कर मिलिंद परिवार ने 55 साल पुराने पारिवारिक रिश्ते को तोड़कर नई राजनीतिक राह पकड़ ली है। इस मौके पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डॉक्टर नहीं हैं लेकिन, उसके बावजूद डेढ़ साल पहले एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। टांके भी नहीं लगाने पड़े और ऑपरेशन हो गया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एकनाथ शिंदे के हवाले से कहा, "मैं डॉक्टर नहीं हूं। डॉक्टर न होते हुए भी डेढ़ साल पहले ऑपरेशन किया...टांके भी नहीं लगाने पड़े और ऑपरेशन हो गया। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा...यह सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है।"

सीएम एकनाथ शिंदे ने यह बयान उस कार्यक्रम में दिया है, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मिलिंद देवड़ा ने अपना पाला बदलकर शिवसेना से राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर दी है। 47 वर्षीय मिलिंद ने शिवसेना से जुड़ते ही कांग्रेस की आलोचना करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने 30 साल पहले आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी और आज उद्योगपतियों, व्यापारियों को गाली दे रही है और व्यापारियों को 'देश-विरोधी' कह रही है।"

बता दें कि देश की मिलिंद देवड़ा के परिवार का कांग्रेस पार्टी से करीब 55 साल पुराना रिश्ता रहा है। उनके पिता पार्टी के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा थे। मिलिंद ने रविवार को शिवसेना से जुड़ने के बाद कहा, "यह दुखद है कि मेरे पिता जिस कांग्रेस में 1968 में शामिल हुए थे और मेरे कांग्रेस से जुड़ने में बहुत अंतर है।" मैं 2004 में शामिल हुआ था। यदि कांग्रेस और यूबीटी (उद्धव ठाकरे नेतृत्व वाली शिवसेना) ने रचनात्मक मुद्दों और सुझावों, योग्यता और क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया होता, तो एकनाथ शिंदे और मैं आज यहां नहीं होते।"