Hindi Newsदेश न्यूज़chargesheet filed against brij bhushan sharan singh and pocso case - India Hindi News

पॉक्सो केस में राहत, पर इन मामलों में मिले सबूत; कितनी बढ़ेगी बृजभूषण सिंह की मुश्किल

पॉक्सो केस से इतर कुछ और मामलों में बृज भूषण और उनके सहयोगी विनोद तोमर के खिलाफ कुछ सबूत मिलने की बात भी कही है। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस के सूत्रों ने चार्जशीट को लेकर यह खबर दी है। 

Surya Prakash संजीव कुमार झा, हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीThu, 15 June 2023 08:01 AM
share Share

दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एक तरफ पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण मामले में सबूत न मिलने की बात कही है और बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट की धारा हटाने की सिफारिश करते हुए उन्हें राहत दी है। दूसरी तऱफ कुछ और मामलों में बृज भूषण और उनके सहयोगी विनोद तोमर के खिलाफ कुछ सबूत मिलने की बात भी कही है। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह खबर दी है। 

दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर प्रणव तायल ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला का शील भंग करने के आरोप में सेक्शन 354 और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 354ए के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके अलावा उनके खिलाफ सेक्शन 354डी के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल बृजभूषण सिंह और विनोद तोमर को गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर के खिलाफ 1082 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है।

इस चार्जशीट में लगे आरोपों के अनुसार दोनों को ही फिलहाल गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसके पीछे अर्णेश कुमार बनाम बिहार सरकार मामले का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। अफसर ने कहा, 'चार्जशीट के कॉलम नंबर 11 में कुछ सबूतों का जिक्र है। लेकिन इन मामलों में अधिकतम 5 साल तक की ही सजा हो सकती है। ऐसे में इन केसों में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है। यह बात अदालत ने अर्णेश कुमार बनाम बिहार सरकार मामले में की थी।'

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कुछ और कुश्ती महासंघों से जानकारी मांगी गई है। उनकी तरफ से जवाब आने के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि यह बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट है, फाइनल रिपोर्ट नहीं है। इसलिए जांच में यदि बाद में भी कुछ मिलता है तो उसे पूरक चार्जशीट में दिखाया जाएगा। अब तक इस मामले में लैब से सबूत के तौर पर दिए गए वीडियो, फोटो और ऑडियो की रिपोर्ट भी नहीं मिल सकी है। उनसे मिली जानकारी को भी पूरक चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि बृजभूषण और विनोद तोमर ट्रायल में सपोर्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख