बाप ना देख सके बेटे का मुंह; खुल गया ममता पर कलंक लगाने वाली CEO मां का राज
सीईओ मां सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी ताकि उसका पूर्व पति बेटे का मुंह न देख सके। गोवा पुलिस ने इसका खुलासा किया है और फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करके लाया जा रहा है।
गोवा के एक होटल में आकर अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाली सीईओ मां सूचा सेठ की करतूत का राज खुल गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार सूचना सेठ का अपने पति से तलाक का मुकदमा चल रहा था और उससे वह बहुत ज्यादा नफरत करती थी। अदालत ने आदेश दिया था कि उसका पति वेंकट रमन हर रविवार को बेटे से मिल सकता है। बस यही बात सीईओ मां को गवारा नहीं थी और पति से नफरत में उसने ममता पर कलंक लगा दिया। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तारी और बच्चे का शव बैग से मिलने के बाद उसे गोवा लाया जा रहा है।
इस केस की जांच के लिए पुलिस ने सूचना के पति वेंकट रमन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जो फिलहाल इंडोनेशिया में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 साल की सूचना सेठ की 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी हुई थी। इसके बाद 2019 में सूचना मां बनी, लेकिन अगले ही साल से उसके रिश्ते पति से बिगड़ने लगे। फिर मतभेद बढ़े तो मामला तलाक तक आ पहुंचा। इसी दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि वेंकट रमन यदि चाहें तो हर सप्ताह रविवार को बेटे से मुलाकात कर सकते हैं। बस यही बात सूचना को परेशान कर रही थी और वह नहीं चाहती थी कि वेंकट बेटे का मुंह देखे। इसके चलते उसने बेटे की हत्या कर दी।
दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकार हैं और कामकाज के दौरान ही संपर्क में आने पर प्यार हो गया था और फिर शादी कर ली। लेकिन जब रिश्ते बिगड़े तो नफरत की इंतहा हो गई और सूचना ने इसी के फेर में आकर बेटे तक को मार डाला। इस बीच गोवा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि होटल से जब सूचना निकली तो उसके पास एक बड़ा बैग तो था, लेकिन बेटा नहीं। इस पर होटल स्टाफ को शक हुआ था। फिर सूचना ने टैक्सी बुक करने को कहा। होटल वालों ने कहा कि बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सही रहेगी और टैक्सी महंगी है। फिर भी सूचना टैक्सी पर अड़ी रही तो उसकी व्यवस्था की गई। हालांकि इसके बाद रूम में खून मिला तो शक बढ़ा।
गोवा पुलिस ने बताया, कैसे पकड़ी गई हत्यारिन CEO मां
उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वालसान ने बताया, 'होटल स्टाफ जब रूम में सफाई के लिए पहुंचा तो देखा कि खून के दाग लगे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने भी दाग देखे तो शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत टैक्सी चालक से संपर्क साधा और जो चित्रदुर्ग के आई मंगला पुलिस स्टेशन गाड़ी को ले गया। वहां पुलिस ने जांच की तो बैग से बच्चे का शव मिल गया। अब अदालत से पुलिस ने मंजूरी लेकर सूचना सेठ की ट्रांजिट रिमांड ले ली है और उसे गिरफ्तार करके गोवा लाया जा रहा है।'
वेंकट रमन को बुलाया गया, इंडोनेशिया में रहता है पति
निधिन वालसान ने बताया, 'प्रथमदृष्ट्या यह जानकारी मिली है कि उसके पति से अच्छे रिश्ते नहीं थे। दोनों के बीच तलाक का प्रॉसेस चल रहा है, जो आखिरी दौर में है। सूचना ने बताया कि हाल ही में कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी को लेकर आदेश दिया था, जिससे वह खुश नहीं थी।' पुलिस ने बताया कि इंडोनेशिया में रह रहे सूचना के पति वेंकट रमण को बुलाया गया है ताकि बयान लिया जा सके। सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उसने 2020 में ही अपनी कंपनी एआई माइंडफुल लैब्स की स्थापना की थी। इससे पहले वह दो साल अमेरिका में रही थी।
रात को 1 बजे ही निकली गोवा से, जबरन बुक कराई टैक्सी
पुलिस ने बताया कि सूचना से 7-8 जनवरी की रात को बच्चे का उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक होटल में बच्चे को मारा था। यहां वह 6 तारीख को आई थी। हत्या के बाद उसने करीब आधी रात को ही चेकआउट किया और होटल के स्टाफ से टैक्सी बुक करने को कहा। वालसान ने बताया, 'होटल स्टाफ ने उससे कहा कि वह फ्लाइट से ही बेंगलुरु जाए, जो सस्ती पड़ेगी। इस पर भी वह टैक्सी से जाने की ही जिद करती रही। इसके बाद इनोवा कार बुक कराई गई और वह रात को करीब एक बजे ही गोवा से बेंगलुरु के लिए निकल गई।'इसके बाद सुबह जब होटल का स्टाफ रूम की सफाई के लिए पहुंचा तो देखा कि खून के दाग लगे हैं और उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।