CBI team raids Major passport scam in Sikkim west Bengal at 50 locations - India Hindi News पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में CBI का बड़ा ऐक्शन; 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 50 जगहों पर रेड, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CBI team raids Major passport scam in Sikkim west Bengal at 50 locations - India Hindi News

पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में CBI का बड़ा ऐक्शन; 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 50 जगहों पर रेड

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है। उन लोगों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

Niteesh Kumar एजेंसी, कोलकाताSat, 14 Oct 2023 12:27 PM
share Share
Follow Us on
पासपोर्ट फर्जीवाड़ा मामले में CBI का बड़ा ऐक्शन; 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 50 जगहों पर रेड

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें सरकारी अधिकारियों के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है। उन लोगों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि सीबीआई टीम को जानकारी मिली कि सरकारी अधिकारियों की मदद से एक व्यक्ति ऐसे नेटवर्क का हिस्सा बना है जो जाली कागजात पर पासपोर्ट जारी करने में मदद करता है। 

अधिकारी ने बताया- कई संदिग्ध रडार पर
छापेमारी में शामिल एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल तलाशी चल रही है और कई संदिग्ध रडार पर हैं। हमने रैकेट में सरकारी अधिकारियों के शामिल होने से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।' दूसरी ओर, सीबीआई ने शुक्रवार को पोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के तहत काम कर रहे एक डॉक्टर को 54,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि जाल बिछाकर स्वास्थ्य अधिकारी को गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के पारादीप, कटक और बालासोर स्थित परिसरों की तलाशी भी ली और 17 लाख रुपये व 20,558 अमेरिकी डॉलर नकद जब्त करने के साथ कई दस्तावेज भी बरामद किए। इनमें ओडिशा और तेलंगाना के हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर संपत्तियों के दस्तावेज शामिल हैं।