CBI seizes Rs 20 crore in cash from former government officer - India Hindi News वाप्कोस के पूर्व CMD के यहां CBI की रेड, 20 करोड़ रुपये निकला कैश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CBI seizes Rs 20 crore in cash from former government officer - India Hindi News

वाप्कोस के पूर्व CMD के यहां CBI की रेड, 20 करोड़ रुपये निकला कैश

‘वाप्कोस’ जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज’ के रूप में जाना जाता था।

Amit Kumar पीटीआई, नई दिल्लीTue, 2 May 2023 11:22 PM
share Share
Follow Us on
वाप्कोस के पूर्व CMD के यहां CBI की रेड, 20 करोड़ रुपये निकला कैश

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गुप्ता के खिलाफ हाल में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

 अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने उनके परिसरों की तलाशी ली, जहां संपत्ति और अन्य कीमती सामानों से संबंधित दस्तावेजों के अलावा 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये।

‘वाप्कोस’ जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ के रूप में जाना जाता था।