चुनावी चंदा मिलने में बीजेपी अव्वल, KCR दूसरे नंबर पर, कांग्रेस का क्या हाल; देखें ADR की पूरी रिपोर्ट
एडीआर ने 2022-23 के बीच पार्टियों को मिले चुनावी चंदे पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस बार भी बीजेपी अव्वल रही है। वहीं, बीआरएस चुनावी चंदा मिलने वाले दलों में दूसरे नंबर पर है।
लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। चुनावी तैयारियों के लिए सभी पार्टियों को चंदे की जरूरत होती है, फिर चाहे वो कोई भी दल हो। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि चंदे में मिलने वाली बड़ी रकम पार्टी के अभियानों के लिए फायदेमंद होती है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2022-23 के बीच पार्टियों को मिले चुनावी चंदे पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस बार भी बीजेपी अव्वल रही है। वहीं, चौंकाते हुए केसीआर की पार्टी बीआरएस इस बार चुनावी चंदा मिलने वाले दलों में दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस का क्या हाल है? जानते हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीसीडी के साथ पंजीकृत 18 चुनावी ट्रस्टों में से 13 ने ही 2022-23 के लिए अपना योगदान चुनाव आयोग से साझा किया है। इसमें भी सिर्फ 5 ने अपने दान की घोषणा की है।
ट्रस्टों को कुल कितना दान मिला
केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, चुनावी ट्रस्टों को वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त कुल दान का कम से कम 95 फीसदी वितरित करना जरूरी होता है, इसमें पिछले वित्तीय वर्ष से बचा दान भी शामिल है। 5 चुनावी ट्रस्टों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत दोनों रूप से कुल 366.495 करोड़ रुपए दान मिले, जिसमें ट्रस्टों ने 366.48 करोड़ रुपए पार्टियों में वितरित किए। ट्रस्टों को यह रकम 39 कॉर्पोरेट या व्यावसायिक घरानों से मिले।
सबसे बड़ा दानी कौन
ट्रस्टों को दान देने वालों में सबसे पहले नंबर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है, जिसने चुनावी ट्रस्टों को सबसे अधिक 87 करोड़ रुपए दान किए। दूसरे नंबर पर कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 50.25 करोड़ दिए। वहीं, आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड ने 50 करोड़ रुपए दान दिए। टॉप 10 दान दाताओं ने चुनावी ट्रस्टों को 332.26 करोड़ रुपए दान किया, जो 2022-23 में कुल मिलने वाले चंदे का 90.66 प्रतिशत है।
किस पार्टी को कितना चुनावी चंदा मिला
चुनावी चंदे के रूप में सबसे ज्यादा रकम बीजेपी को मिली। 2022-23 के दौरान प्रूडेंट चुनावी ट्रस्ट ने बीजेपी को 256.25 करोड़ रुपए दान दिए। इसी ट्रस्ट ने 2021-22 में बीजेपी को 336.50 करोड़ रुपए दान किए थे। बीजेपी को 2022-23 में समाज चुनावी ट्र्स्ट ने 1.50 करोड़ रुपए का दान दिया। इसी ट्रस्ट ने कांग्रेस को 50 लाख का दान दिया। प्रूडेंट ने 2022-23 में बीजेपी के अलावा बीआरएस, वाईएसआर-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी चुनावी चंदा दिया है।
कुल मिलाकर सभी राजनीतिक दलों को मिलने वाली रकम में से अकेले बीजेपी को 259.08 करोड़ रुपए (70.69 फीसदी) दान मिले। दूसरे नंबर केसीआर की पार्टी बीआरएस रही। इसे कुल 90 करोड़ रुपए (24.56 फीसदी) दान मिले। वहीं, बाकी तीन राजनीतिक दलों (कांग्रेस, वाईएसआर-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) को कुल मिलाकर 17.40 करोड़ रुपए चुनावी चंदे में मिले।