तेलंगाना में भी बीजेपी चलेगी एमपी वाला दांव? KCR-परिवार के खिलाफ उतार सकती है बड़े चेहरे
राज्य के सिरसिला निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना सरकार में मंत्री और केसीआर के बेटे केटी रामाराव इस बार ताल ठोंक सकते हैं। यहां से भाजपा राज्य पार्टी प्रमुख बंदी संजय को खड़ा कर सकती है।

तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कमर कसती नजर आ रही है। बीजेपी भारत राष्ट्र समिति (BRS) चीफ के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार वालों के खिलाफ अपने टॉप लीडर्स को उतार सकती है। दरअसल, भाजपा बीआरएस के साथ पार्टी के मौन समझौते से जुड़ी लोगों की धारणा को बदलना चाहती है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री KCR के खिलाफ भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी को मैदान में उतारा जा सकता है। साथ ही गजवेल विधानसभा सीट से भी केसीआर के खिलाफ बीजेपी विधायक इटेला राजेंद्र को टिकट दिया जा सकता है।
सीएम केसीआर के कामारेड्डी और गजवेल दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की चर्चा है। वहीं, सिरसिला निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना सरकार में मंत्री और केसीआर के बेटे केटी रामाराव ताल ठोंक सकते हैं। यहां से भाजपा राज्य पार्टी प्रमुख बंदी संजय को खड़ा कर सकती है। इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश में बड़े चेहरों वाला दांव चला है। बीजेपी ने एमपी में अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री समेत सांसद भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में पिछड़े समुदायों के वोटों पर भाजपा का विशेष जोर है। ऐसे में भगवा पार्टी इन समुदायों से आने वाले नेताओं को टिकट में प्राथमिकता दे सकती है।
पीएम मोदी ने भी केसीआर पर जमकर निशाना साधा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम तेलंगाना के निजामाबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने दिल्ली आकर उनसे कहा कि बीआरएस NDA में शामिल होना चाहती है लेकिन उन्होंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मोदी ने कहा, 'मुख्यमंत्री उनसे इसलिए दूरी बनाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने केसीआरस से कहा था कि वह भाजपा-बीआरएस गठबंधन करके तेलंगाना के लोगों को धोखा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि केसीआर मुझसे आंख नहीं मिलाते हैं! मैं जीएचएमसी में भाजपा के समर्थन के बदले राजग में शामिल होने के केसीआर के अनुरोध से सहमत नहीं था। बीआरएस का समर्थन करने का कोई सवाल नहीं है।'
तेलंगाना में मतदाताओं की संख्या 3.17 करोड़
तेलंगाना में कुल 3,17,17,389 मतदाता हैं, जिनमें से 1,58,71,493 पुरुष और 1,58,43,339 महिलाएं हैं। 2,557 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, मतदाताओं के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूरा होने के बाद सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। जनवरी 2023 से मतदाताओं की संख्या में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तेलंगाना में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंच चुका है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।