Hindi Newsदेश न्यूज़BJP Candidate List Kerala 12 Names PM Modi Eyes on Southern State Ministers And Many High Profile Candidates - India Hindi News

BJP Candidate List: यूं ही नहीं केरल पर PM मोदी की नजर, टिकट बंटवारे में भी दिखा असर; मंत्रियों समेत उतारे बड़े चेहरे

BJP Candidate List: पहली ही लिस्ट में केरल की 20 सीटों में से 12 पर उम्मीदवार घोषित करके बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह दक्षिण में विपक्षी दलों के वोटों में सेंधमारी करने के लिए तैयार है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 March 2024 11:25 PM
share Share

BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इसमें यूपी, दिल्ली समेत तमाम राज्यों की सीटें शामिल हैं। बीजेपी की पहली सूची में केरल के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। केरल में बीजेपी के पास वर्तमान में एक भी सांसद नहीं है। पार्टी ने पहली लिस्ट में केरल से कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों को उतारा है। इसमें दो केंद्रीय मंत्री- राजीव चंद्रशेखर और वी मुरलीधरण भी शामिल हैं। दोनों ही नेता अभी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। 

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से मैदान में उतारा गया है। इस सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर वर्तमान सांसद हैं। इसके अलावा, प्रमुख फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को त्रिशूर सीट से उतारा गया है, जबकि पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पथनमथिट्टा से मैदान में उतारा गया है। एमटी रमेश कोझिकोड से बीजेपी उम्मीदवार हैं। केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं। इसमें से बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने पकक्कड़ से सी कृष्णकुमार, त्रिशूर से सुरेश गोपी, अलाप्पुझा से शोभा सुरेंद्रन, पथानामथिट्टा से अनिल एंटनी, तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर, कोझिकोड से एमटी रमेश को उतारा है। इसके अलावा, मलप्पुरम से डॉ अब्दुल सलाम, पोन्नानी से निवेदिता, अट्टिंगल से वी मुरलीधरन, वडकरा से प्रफुल्ल कृष्ण, कासरगोड से एमएल अश्विनी और कन्नूर से सी रघुनाथ को टिकट दिया गया है।

उत्तर में बीजेपी का एकतरफा राज, अब दक्षिण पर नजर
पिछले दो लोकसभा चुनावों से उत्तर भारत में बीजेपी का एकतरफा राज रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में पार्टी शानदार प्रदर्शन करती रही है। हिंदी पट्टी के राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी ज्यादातर सीटें बीजेपी के पास ही रही है। ऐसे में इन राज्यों से आगामी लोकसभा चुनाव में और अधिक सीटें बढ़ा पाना मुश्किल है, जिसकी वजह से अब बीजेपी की नजर दक्षिण के राज्यों पर है। दक्षिण के राज्यों में कर्नाटक ही है, जहां बीजेपी को बड़ी जीत मिलती है, लेकिन तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में पार्टी खास कुछ नहीं कर पा रही। ऐसे में पहली ही लिस्ट में केरल की 20 सीटों में से 12 पर उम्मीदवार घोषित करके बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह दक्षिण में विपक्षी दलों के वोटों में सेंधमारी करने के लिए तैयार है। 

केरल में बीजेपी ने उतारा इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट
बीजेपी पर अक्सर आरोप लगता रहा है कि वह चुनावों में मुस्लिम कैंडिडेट नहीं देती है। हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव में एक मुस्लिम उम्मीदवार को बीजेपी ने टिकट दिया है। केरल में पार्टी ने मलप्पुरम सीट से डॉ. अब्दुल सलाम को मैदान में उतारा है। साल 2019 में सलाम ने बीजेपी ज्वाइन की थी और फिर दो साल बाद मोमोन से चुनाव भी लड़ा। केरल में बीजेपी का अभी एक भी सांसद नहीं है। पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में केरल से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 15 सीटें मिली थीं। खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी केरल की वायनाड सीट से ही सांसद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें