atiq ahmad news in hindi kapil sibal twitter ashrat up police lavlesh tiwari arun maurya - India Hindi News अतीक अहमद की हत्या को कपिल सिब्बल बता रहे 'सफाई की कला', पूछ लिए ये 8 सवाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़atiq ahmad news in hindi kapil sibal twitter ashrat up police lavlesh tiwari arun maurya - India Hindi News

अतीक अहमद की हत्या को कपिल सिब्बल बता रहे 'सफाई की कला', पूछ लिए ये 8 सवाल

Atiq-Ashraf Murder Updates: शनिवार को पत्रकार बनकर पहुंचे तीन युवकों (लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी, अरुण मौर्य) ने अतीक और अशरफ को लाइव कैमरे पर निशाना बना दिया था। तीनों को हिरासत में भेजा है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 01:35 PM
share Share
Follow Us on
अतीक अहमद की हत्या को कपिल सिब्बल बता रहे 'सफाई की कला', पूछ लिए ये 8 सवाल

माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने '8' सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने इसे 'रास्ते से हटाए जाने की कला' करार दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए देर रात मेडिकल चेकअप से लेकर तीन हमलावरों के सरेंडर तक पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। शनिवार रात अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी।

खबर है कि शनिवार को पत्रकार बनकर पहुंचे तीन युवकों (लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी, अरुण मौर्य) ने अतीक और अशरफ को लाइव कैमरे पर निशाना बना दिया था। उस दौरान पुलिस माफिया ब्रदर्स को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई थी। रविवार को तीनों हमलावरों को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है।

सिब्बल के 8 सवाल
उत्तर प्रदेश की इस घटना पर सिब्बल ने ट्वीट किया, 'अतीक और अशरफ (सफाये की कला)। सवाल: 1) चिकित्सा जांच के लिए रात 10 बजे?,  2) कोई चिकित्सा आपातकाल नहीं,     3) पीड़ितों को पैदल क्यों ले जाया गया, 4) मीडिया के लिए खुला?, 5) हत्यारे घटनास्थल पर एक-दूसरे से अंजान थे?, 6) 7 लाख से ऊपर के हथियार, 7) गोली मारने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित!, 8) तीनों ने आत्मसमर्पण कर दिया।'

कहा जा रहा है कि अतीक और अशरफ को मारने वाले तीनों युवक अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। पुलिस का कहना है कि तीनों पत्रकारों के समूह में थे। उन्होंने बताया कि अचानक उन लोगों ने कैमरा हटाया और बंदूक निकालकर गोलीबारी कर दी। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से तीन सदस्यीय आयोग गठित किया गया है।

फिलहाल, पुलिस गुड्डू मुस्लिम और अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। दोनों का ही नाम उमेश पाल की हत्या के मामले में शामिल है। वहीं, अतीक के बेटे असद को पुलिस पहले ही मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। रविवार को दोनों भाइयों को यूपी के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया।