अटल बिहारी वाजपेयी 2015 में भारत रत्न लेते हुए सबके सामने आखिरी बार आए थे नजर
भारत के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार शाम निधन हो गया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आखिरी बार सबके सामने 2015 में आए...
भारत के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार शाम निधन हो गया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आखिरी बार सबके सामने 2015 में आए थे। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2015 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। तस्वीर में अटल बिहारी वाजपेयी सफेद कुर्ता पजामा में थे। इस तस्वीर में अटल जी कुर्सी पर बैठे हैं और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कर रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था।
आपको बता दें कि 2009 में स्ट्रोक आने की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ब्रैन ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें डायबिटीज भी थी और स्ट्रोक के बाद उन्हें डिमनेंशिया की बीमारी भी हो गई थी। इसके बाद उनकी सेहत लगातार गिरने लगी औऱ वो अधिकतर अपने कृष्णा मेनन मार्ग स्थित बंगले में ही रहने लगे। यहां तक कि उन्हें साफ बोलने में भी दिक्कत होती थी।