Hindi Newsदेश न्यूज़Assistant professor arrested for putting adult videos on internet

अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने...

Madan Tiwari डिब्रूगढ़ (असम), एजेंसी, Fri, 3 July 2020 10:32 PM
share Share
Follow Us on
अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर डालने के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

डिब्रूगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक श्रीजीत टी ने बताया कि गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से दर्ज करायी गई एक प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उक्त प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने वीडियो एक पोर्नोग्राफिक वेबसाइट पर अपलोड की थी।

उन्होंने कहा, 'इंटरनेट पर वायरल वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर की तरह दिख रहा व्यक्ति किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है। हमने बृहस्पतिवार को उसके घर पर छापा मारा और उसका लैपटॉप जब्त कर लिया।'

एसपी ने कहा, 'पूछताछ में असिस्टेंट प्रोफेसर ने स्वीकार किया कि उसने उक्त वीडियो तीन वर्ष पहले गुवाहाटी के एक होटल में महिला के साथ बनाया था।' उन्होंने कहा कि रिकार्डिंग में इस्तेमाल कैमरे को जब्त कर लिया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर ने दावा किया कि वीडियो में दिख रही महिला विश्वविद्यालय की छात्रा नहीं थी। 

उन्होंने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें