Hindi Newsदेश न्यूज़Assembly polls: 45 percent winners in 5 states declared criminal cases against themselves says ADR - India Hindi News

विधानसभा चुनाव: 45 फीसदी विजयी कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले, 87 प्रतिशत निकले करोड़पति

हाल की में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 45 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। चुनाव अधिकार संगठन 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) ने...

एजेंसी नई दिल्लीTue, 15 March 2022 03:05 PM
share Share

हाल की में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 45 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। चुनाव अधिकार संगठन 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (ADR) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एडीआर ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने वाले लगभग 45 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एडीआर ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सभी 690 जीतने वाले उम्मीदवारों के स्व-सत्यापित हलफनामों का विश्लेषण किया है। उसने कहा है कि 690 उम्मीदवारों में से 219 (32 प्रतिशत) जीतने वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। उसने कहा कि अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित करने वाले 312 विजयी उम्मीदवारों में से 134 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के, समाजवादी पार्टी (सपा) के 71, आम आदमी पार्टी (आप) के 52, कांग्रेस के 24 और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सात उम्मीदवार हैं।

 लगभग 87 प्रतिशत विजयी उम्मीदवार करोड़पति हैं

एडीआर ने कहा कि लगभग 87 प्रतिशत या 598 विजयी उम्मीदवार करोड़पति हैं और एक विजेता उम्मीदवार की औसत संपत्ति 8.7 करोड़ रुपए है। उसने कहा कि गोवा में विजयी उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए, जबकि 33 प्रतिशत ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए। एडीआर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 51 फीसदी विजयी उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए, जबकि 39 फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

पंजाब में 50 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

उसने कहा कि इसी तरह पंजाब में 50 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए जबकि 23 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए। एडीआर ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव में 27 प्रतिशत विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले और 14 प्रतिशत ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए जबकि मणिपुर चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 23 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 18 फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें