Hindi Newsदेश न्यूज़assam mentally ill perso burnt alive allegedly by tea garden workers for killing minor boy Dibrugarh district - India Hindi News

असम: बच्चे को मारने की सजा, चाय बागान में काम कर रहे मजदूरों ने आरोपी को जिंदा जला दिया

असम में बच्चे की हत्या के आरोपी को मजदूरों ने जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक को जिंदा जलाया गया है वो मानसिक तौर से बीमार था। घटना डिब्रूगढ़ जिले की है। बताया जा रहा है कि यहां चाय के...

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 March 2022 10:18 PM
share Share
Follow Us on

असम में बच्चे की हत्या के आरोपी को मजदूरों ने जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक को जिंदा जलाया गया है वो मानसिक तौर से बीमार था। घटना डिब्रूगढ़ जिले की है। बताया जा रहा है कि यहां चाय के बागान में काम कर रहे मजदूरों ने युवक को जिंदा जलाया। पुलिस ने बताया कि मारे गए युवक पर आरोप था कि शनिवार को उसने एक बच्चे की हत्या कर दी है।

ढोलाजन टी स्टेट में हुई इस घटना के बाद से लोग स्तब्ध हैं। पुलिस अधीक्षक शिवांतक मिश्रा ने कहा कि लड़का कुछ अन्य लड़कों के साथ सुनीत तांती नाम के एक युवक के बरामदे में खेल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीत तांती दीमागी तौर से बीमार था। अचानक तांती को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को मार डाला। जानकारी के मुताबिक उसने बच्चे का गला काट दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालात अभी नियंत्रण में हैं। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें