असम के गोलाघाट के नुमालीगढ़ रिफाइनरी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
एनआरएल की प्रवक्ता मधुचंदा अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान की मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है।

असम के गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की हाइड्रोकॉर्बन इकाई में सोमवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआरएल की प्रवक्ता मधुचंदा अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी की हाइड्रोकॉर्बन इकाई के वेसल वीवी-4 में शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी तुरंत मौके पर भेजे गए।
मधुचंदा अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान की मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना के फुटेज जारी किए हैं। इसमें आग की तेज लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल के आसपास चारों ओर धुंआ फैला हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में दमकलकर्मी मौजूद हैं जो आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
असम में भूकंप के हल्के झटके
गौरतलब है कि असम में शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली में सोमवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके पड़ोसी देश बंगलादेश, भूटान और चीन में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप वज्ञिान केंद्र के मुताबिक, आज सुबह करीब 8.00 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र 26.68 उत्तरी अक्षांश और 92.35 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 15 किलोमीटर गहराई में रहा। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।