Assam Congress chief apologises love jihad Mahabharata Krishna Rukmini remark - India Hindi News रुक्मणी को भगाकर ले गए थे कृष्ण, महाभारत में भी हुआ लव जिहाद; असम कांग्रेस प्रमुख ने मांगी माफी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Assam Congress chief apologises love jihad Mahabharata Krishna Rukmini remark - India Hindi News

रुक्मणी को भगाकर ले गए थे कृष्ण, महाभारत में भी हुआ लव जिहाद; असम कांग्रेस प्रमुख ने मांगी माफी

CM सरमा ने बोरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर कोई बोरा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराता है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीFri, 28 July 2023 09:35 PM
share Share
Follow Us on
रुक्मणी को भगाकर ले गए थे कृष्ण, महाभारत में भी हुआ लव जिहाद; असम कांग्रेस प्रमुख ने मांगी माफी

'महाभारत में भी लव जिहाद' बताने वाले असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने शुक्रवार को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। उन्होंने आम जनता से क्षमा मांगने के लिए एक वैष्णव प्रार्थना भी गाई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा गोलाघाट में हुए तिहरे हत्याकांड को "लव जिहाद" का मामला बताए जाने के बाद बोरा ने यह टिप्पणी की थी। मामले में, एक 25 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद पर अपनी हिंदू पत्नी और उसके माता-पिता की हत्या कर दी और बाद में गोलाघाट जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बोरा ने कहा था, ‘‘प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। हमारे प्राचीन ग्रंथों में कृष्ण का रुक्मणी को भगाकर ले जाने समेत कई कहानियां हैं और मुख्यमंत्री को आज के दौर में विभिन्न धर्मों तथा समुदायों के लोगों के बीच शादियों को लेकर विरोध का राग नहीं अलापना चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा था, “जब भगवान कृष्ण रुक्मिणी से विवाह करना चाहते थे, तो अर्जुन एक महिला के भेष में आए। महाभारत में भी लव जिहाद था।" 

बाद में हिमंत बिस्वा सरमा ने बोरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर कोई बोरा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराता है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बोरा ने अपने बयान की तीखी आलोचना होने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “बीती रात सपने में मेरे दादा ने मुझसे कहा कि बयान गलत है और इसने राज्य के लोगों को आहत किया है।”

बोरा ने कहा, “लिहाजा मैंने 'नामघर' (वैष्णव प्रार्थना कक्ष) में मिट्टी का दीपक, पान का पत्ता व सुपारी चढ़ाने और भगवान से माफी मांगने का फैसला किया है। मैं ऐसा इसलिए नहीं करूंगा क्योंकि मैं मुख्यमंत्री या भाजपा से डरता हूं, बल्कि इसलिए करूंगा क्योंकि इससे लोगों और सत्राधिकारों (वैष्णव आध्यात्मिक प्रमुखों) को ठेस पहुंची है।”

भाजपा ने बोरा को नामघर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की मांग की है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसके बजाय “पुलिस को मुठभेड़ में मुझे मार गिराने का निर्देश” देना चाहिए। बोरा ने कहा, “मैं अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हूं। और मेरा परिवार कोई मामला दर्ज नहीं कराएगा, लेकिन मुझे प्रार्थना करने जाने से नहीं रोका जाना चाहिए।”

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बोरा के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। भाजयुमो के गुवाहाटी शहर अध्यक्ष निहार रंजन शर्मा ने पान बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि बोरा ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सरमा ने कहा, "दरअसल, उन्होंने (बोरा) यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि वह पार्टी के भविष्य को लेकर डरे हुए हैं, जो बिलकुल अंधकारमय है। हमें उम्मीद है कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि देंगे और वह बेहतरी के लिए बदलाव करेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।