असम बीजेपी अध्यक्ष के फहराया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, तस्वीरें वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR
असम के नागांव जिले के तीन व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान की हरकत देखी और तुरंत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की।

उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए असम भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। भाबेश कलिता 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर गुवाहाटी में अपने पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे। असम के नागांव जिले के तीन व्यक्तियों ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान की हरकत देखी और तुरंत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की।
शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि राज्य के भाजपा नेता को इस तथ्य की जानकारी थी कि तिरंगे को उल्टा रखा गया था और इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक नबनीत महंत ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योंकि घटना गुवाहाटी में हुई जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
उन्होंने कहा, "तीन स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है और हमने इसे गुवाहाटी भेज दिया है क्योंकि शिकायत के अनुसार, घटना वहीं हुई थी।"
घटना के तुरंत बाद मंगलवार को भाबेश कलिता और झंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, असम बीजेपी ने इसमें कहा है कि भाजपा अध्यक्ष को इसकी जानकारी नहीं थी और उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय ध्वज की स्थिति को ठीक कर दिया।
असम बीजेपी ने कहा, "जिन कार्यकर्ताओं को झंडा फहराने की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी, वे इस बात से अनजान थे कि इसे उल्टा लगाया गया था। यह पूरी तरह से अनजाने में था और हमने इसे तुरंत ठीक कर लिया।"
बता दें भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरंगे झंडे के महत्व और उसके गौरव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान का आयोजन किया।
कलिता ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि झंडा गलत तरीके से लगाया गया है. उन्होंने कहा, "भारतीय होने के नाते हम अपने राष्ट्रीय ध्वज की स्थिति और उसके महत्व को जानते हैं। यह एक अनजाने में किया गया कृत्य था जिसे हमने तुरंत सुधार लिया।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।