आसाराम के समर्थक दे रहे रेप पीड़िता के परिवार को धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
आसाराम के मामले में आरोप है कि समर्थक पीड़िता के परिवार को धमकी देते हैं। ऐसे में शाहजहांपुर एसपी ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। पहले एक कॉन्स्टेबल था लेकिन अब तीन तैनात किए गए हैं।
स्वयंभू संत आसाराम के समर्थकों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद 2013 रेप केस की पीड़िता के परिवार की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शाहजहांपुर के एसपी संजय कुमार ने बताया कि परिवार की सुरक्षा के लिए तीन कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा, 'पहले दो कॉन्स्टेबल तैनात किए गए थे। चुनाव के समय एक कॉन्स्टेबल कम कर दिया गया था। अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन कॉन्स्टेबल तैनात कर दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे पीड़िता के घर पर पैनी नजर रखें और सारी डीटेल रिकॉर्ड में रखें।
बता दें कि 21 मार्च को आसाराम के कुछ कथित समर्थकों ने पीड़िता के घर पर एक धमकी भरा पत्र छोड़ दिया था। इसमें गाली भी लिखी गई थी। उस समय एक ही कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर मौजूद था। पीड़िता के पिता का आरोप है कि धमकी वाले पत्र में भद्दी बातें लिखी गई थीं।