अरविंद केजरीवाल के दौरे पर कांग्रेस की नजरें, क्या पंजाब तय करेगा दिल्ली का भविष्य
पंजाब पहुंच रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिनों के दौरान अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली का दौरा करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरे पर केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक सकते हैं।

INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के साथी दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पंजाब में दोस्ती होगी या नहीं? यह अब तक साफ नहीं है। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के तीन दिवसीय पंजाब दौरे को इस लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इधर, तेलंगाना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी भी बैठक होने जा रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस दौरान बड़ा ऐलान हो सकता है।
खबर है कि आप और कांग्रेस दोनों ही कह चुके हैं कि वे 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले भी उतर सकते हैं। न्यूज18 से बातचीत में पंजाब कांग्रेस के अक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'देखते हैं कि केजरीवाल बुधवार को पंजाब दौरे पर गठबंधन को लेकर क्या कहते हैं। वह पहले ही चुनावी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुके हैं और कांग्रेस की आलोचन कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब में कांग्रेस के नेता और कैडर राज्य में लोकसभा चुनाव में आप के साथ कोई भी गठबंधन करने के खिलाफ हैं। तेलंगाना में 16-17 सितंबर को CWC मीटिंग के दौरान हमारे केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।' खास बात है कि प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख राजा अमरिंदर सिंह वडिंग कह चुके हैं कि वे आप के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं चाहते।
इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कह चुके हैं कि आप अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है और जीत भी सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, खबरें हैं कि कांग्रेस और आप में शीर्ष स्तर पर यह महसूस किया जा रहा है कि इस तरह का गठबंधन फायदेमंद हो सकता और पंजाब में INDIA के लिए मददगार हो सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर पंजाब में गठबंधन नहीं चला, तो दोनों दल दिल्ली की 7 सीटों पर भी गठबंधन से दूरी बना सकते हैं।
केजरीवाल का कार्यक्रम
पंजाब पहुंच रहे केजरीवाल तीन दिनों के दौरान अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली का दौरा करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरे पर केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक सकते हैं। आप का कहना है कि केजरीवाल 13 सितंबर को अमृतसर में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं और अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में 14-15 सितंबर को उद्यमियों के साथ चर्चा कर सकते हैं।
खास बात है कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में पंजाब में आप के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। जबकि, कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। तब शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटें मिली थीं।