Hindi Newsदेश न्यूज़arvind kejriwal gets cbi notice sanjay raut reaction - India Hindi News

'गैंग चला रही भाजपा', केजरीवाल को सीबीआई नोटिस पर बरसे संजय राउत

आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई नोटिस पर उद्धव ठाकरे खेमे के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Gaurav Kala एएनआई, मुंबईSat, 15 April 2023 08:08 AM
share Share

आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई नोटिस पर उद्धव ठाकरे खेमे के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राउत ने भाजपा पर "गैंग चलाने" का आरोप लगाया है। राउत ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर भी रिएक्शन दिया। कहा कि भगवा पार्टी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का उपयोग करके विपक्ष को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उधर, मामले में केजरीवाल ने भी पीएम मोदी पर हमला किया। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कहा कि अगर वो भ्रष्टाचारी हैं तो देश में कोई ईमानदार नहीं है। 

उद्धव खेमे के फायरब्रांड नेता संजय राउत ने कहा, "जब वे (भाजपा) विजय माल्या को वापस नहीं ला सकते हैं तो वे काला धन कैसे लाएंगे? यह सरकार की विफलता है, वे केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता...अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस मिला। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद राउत ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर राकांपा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं...क्या यह सरकार है?

कल सीबीआई के सामने पेश होंगे केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक बड़े घटनाक्रम में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है। आप नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे। बता दें कि केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर पहले से ही जेल में हैं। 

असद के एनकाउंटर पर भी बोले राउत
शुक्रवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। "मुंबई में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब दिया गया था, लेकिन उनमें से लगभग सभी जेल गए। मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर कोर्ट गए। फिर जांच के बाद कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए थे।”

गौरतलब है कि अतीक अहमद के बेटे असद और एक अन्य आरोपी गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और गुरुवार को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने असद को एक मुठभेड़ में मार गिराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख