Hindi Newsदेश न्यूज़Anju Interview India Pakistan LAC violent clashes Galvan Valley Haryana Palwal Nuh violence - India Hindi News

गलवान झड़प के बाद LAC पर भारत ने बढ़ाई थी तैनाती, बृजमंडल यात्रा में हथियार उठाने की अपील; टॉप-5 न्यूज

वायुसेना के परिवहन बेड़े की ओर से कुल 9,000 टन की ढुलाई की गई। यह वायुसेना की बढ़ती रणनीतिक एयरलिफ्ट क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। इसमें सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान भी शामिल थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 07:13 PM
share Share
Follow Us on
गलवान झड़प के बाद LAC पर भारत ने बढ़ाई थी तैनाती, बृजमंडल यात्रा में हथियार उठाने की अपील; टॉप-5 न्यूज

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के पलवल जिले में हिंदू समाज ने महापंचायत आयोजित किया गया। पुलिस ने पहले ही कहा था कि इस महापंचायत को कई शर्तों पर ही आयोजित करने की अनुमति दी गई है। इन शर्तों में हेट स्पीच नहीं देना भी शामिल था। वहीं, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर सशस्त्र विद्रोहियों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुठभेड़ में अलगाववादी संगठन बलूच लिब्रेशन आर्मी ने दावा किया कि 4 चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे गए हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार शाम की टॉप-5 न्यूज...

गलवान झड़प के बाद LAC पर भारत ने बढ़ाई तैनाती
गलवान घाटी में हिंसक झड़पों के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत ने तैनाती बढ़ा दी थी। भारतीय वायुसेना की ओर से 68 हजार से अधिक सैनिकों, लगभग 90 टैंक और अन्य हथियार प्रणालियों को देश भर से पूर्वी लद्दाख में पहुंचाया गया था। रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दशकों में दोनों पक्षों के बीच 15 जून, 2020 को सबसे गंभीर सैन्य झड़पें हुईं। पढ़ें पूरी खबर...

फिर से बृजमंडल यात्रा, हथियार उठाने की अपील
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के पलवल जिले में हिंदू समाज ने महापंचायत आयोजित किया गया। पुलिस ने पहले ही कहा था कि इस महापंचायत को कई शर्तों पर ही आयोजित करने की अनुमति दी गई है। इन शर्तों में हेट स्पीच नहीं देना भी शामिल था। पलवल में आयोजित इस महापंचायत के दौरान गौ रक्षक दल के आचार्य आजादी शास्त्री ने कहा, यह करो या मरो की हालत है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से बंदूक उठाने की भी अपील की है। पढ़ें पूरी खबर...

नसरुल्लाह से ये सुनते ही एक्साइटेड हुई थी अंजू
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एक नया इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उसने बताया कि जब पहली बार उसे नसरुल्लाह से पता चला कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है तो काफी एक्साइटेड हो गई। उसने तुरंत नसरुल्लाह को वीडियो कॉल कर दी। इसके बाद नसरुल्लाह ने उसे पाकिस्तान के वीडियोज-फोटोज भेजीं, तब अंजू को यकीन हुआ कि वह पाक का ही रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर...

बलूचिस्तान में बड़ा हमला, मौतों का दावा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर सशस्त्र विद्रोहियों ने हमला कर दिया। द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दो घंटे से ज्यादा चली इस मुठभेड़ में अलगाववादी संगठन बलूच लिब्रेशन आर्मी ने दावा किया है कि चार चीनी नागरिक और 9 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे गए हैं। काउंटर अटैक में दो फिदायीन हमलावर भी ढेर हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

RLD को BJP के साथ ही फायदा, जयंत ने दिया जवाब
मिशन 2024 के लिए यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा की कोशिशें अभी कुछ और दलों को एनडीए के साथ जोड़ने पर लगी हुई हैं। उसके निशाने पर जयंत चौधरी और उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल है। पश्चिमी यूपी में बीजेपी के बड़े नेता और योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रालोद को 2009 की याद दिलाते हुए इशारों में कहा कि हमारे साथ ही उसका फायदा है। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें