Andhra Pradesh train accident Overshooting may be the reason death toll rises to 9 Indian Railway news - India Hindi News 'ओवरशूटिंग' की वजह से हुआ आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा? बढ़कर 13 हुई मृतकों की संख्या; 50 घायल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Andhra Pradesh train accident Overshooting may be the reason death toll rises to 9 Indian Railway news - India Hindi News

'ओवरशूटिंग' की वजह से हुआ आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा? बढ़कर 13 हुई मृतकों की संख्या; 50 घायल

Train Accident: रेड्डी ने विजयनगरम जिले के कंटाकपल्ली में ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Nisarg Dixit एजेंसियां, विशाखापत्तनमMon, 30 Oct 2023 08:16 AM
share Share
Follow Us on
'ओवरशूटिंग' की वजह से हुआ आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा? बढ़कर 13 हुई मृतकों की संख्या; 50 घायल

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो ट्रेन की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जबकि 50 अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) आपस में टकरा गईं। घटना में तीन कोच को नुकसान पहुंचा है।

विजयनगरम एसपी दीपिका ने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो गई है, शेष शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

क्या हो सकती है वजह?
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रविवार को कहा कि हावड़ा-चेन्नई रूट पर विजयनगरम जिले में ट्रेन हादसा मानवीय भूल और सिग्नल की अनदेखी के कारण हुआ होगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने कहा कि हादसे का संभावित कारण मानवीय त्रुटि और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ हो सकता है। ओवरशूटिंग के बारे में सीपीआरओ ने कहा कि यह तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है।

एनडीआरएफ को सूचित किया
मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य जोरों पर है। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।

मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य का निर्देश दिया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा

दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा
रेड्डी ने विजयनगरम जिले के कंटाकपल्ली में ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दूसरे राज्यों के घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर मुख्यमंत्री को फोन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं और शिक्षा मंत्री बी.सत्यनारायण, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

विशाखापत्तनम स्टेशन पर जारी हेल्पलाइन नंबर
83003/83004/83005/83006/08912746330/08912744619/8106053051/8106053052/8500041670/8500041671