amitabh bachchan name photo and voice and could not use without nod says hc - India Hindi News अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और आवाज हर कोई नहीं कर सकता इस्तेमाल; HC का बड़ा फैसला, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsamitabh bachchan name photo and voice and could not use without nod says hc - India Hindi News

अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और आवाज हर कोई नहीं कर सकता इस्तेमाल; HC का बड़ा फैसला

अदालत ने अमिताभ के पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन करने पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि इस बात में कोई विवाद नहीं हो सकता कि अमिताभ बच्चन एक नामी हस्ती हैं और वह बहुत से विज्ञापनों में भी नजर आते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Nov 2022 12:11 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और आवाज हर कोई नहीं कर सकता इस्तेमाल; HC का बड़ा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अमिताभ बच्चन को बड़ी राहत देते हुए कहा कि उनकी आवाज, तस्वीर और नाम को मंजूरी के बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस तरह अदालत ने अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन करने पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि इस बात में कोई विवाद नहीं हो सकता कि अमिताभ बच्चन एक नामी हस्ती हैं और वह बहुत से विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। लेकिन वह इस बात से परेशान हैं कि उनकी मंजरी के बिना ही लोग अपनी सेवाएं और उत्पादों के बेचने के लिए उनकी तस्वीरों, आवाज और नाम का इस्तेमाल करते हैं। 

अदालत ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस पर ऐतराज जाहिर किया है और हम भी उनकी बात से सहमत हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में प्रथम दृष्टया केस तो बनता है। यही नहीं कोर्ट का कहना था कि ऐसा करने से अमिताभ बच्चन को नुकसान हो सकता है और उनकी छवि भी खराब होने की आशंका है। इसके साथ ही अदालत ने अमिताभ बच्चन के पक्ष में आदेश पारित करते हुए बिना मंजूरी के उनकी फोटो, नाम और आवाज इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी। बॉलीवुड अभिनेता ने पर्सनैलिटी राइट्स का हवाला देते हुए हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 

पर्सनैलिटी राइट्स को राइट ऑफ पब्लिसिटी भी कहा जा रहा है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने नाम, आवाज और तस्वीर का वित्तीय उद्देश्यों से इस्तेमाल होने दे या नहीं। इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने ऐसी कंपनियों और टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आदेश जारी किया है कि वे उस सामग्री को हटा दें, जिसमें बिना परमिशन के अमिताभ बच्चन के नाम, तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। अदालत के फैसले के बाद अमिताभ बच्चन की ओर से फिलहाल कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।