Hindi Newsदेश न्यूज़Amit Shah reaction attack congress obscene video case JDS MP Prajwal Revanna - India Hindi News

प्रियंका गांधी एक बात का जवाब दें; प्रज्वल रेवन्ना केस में अमित शाह ने पूछा सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा, 'दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक सीटें पार कर चुके हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 01:33 PM
share Share

कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले राजनीति गरमाई हुई है। इसे लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का रुख एकदम साफ है कि हम देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं। शाह ने कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वहां पर किसकी सरकार है? सरकार तो कांग्रेस की ही है। ऐसे में उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें तो इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है। राज्य सरकार को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए।' उन्होंने कहा कि हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी JDS ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक होनी है जहां कदम उठाए जाएंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रही हैं। मैं प्रियंका से कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी और मुझसे सवाल पूछने के बजाय वहां की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पूछिए। उन्होंने कहा, 'आप पूछिए कि आपकी सरकार क्या कर रही है। आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है?' फेक वीडियो मामले में अमित शाह ने कहा, 'उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है।'

कांग्रेस के प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला: शाह
गृह मंत्री ने कहा कि हमने रिकॉर्ड सबके सामने रखा जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है। यह कृत्य उनकी हताशा और निराशा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से वह राजनीति के स्तर को नए निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। शाह ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि फर्जी वीडियो प्रसारित कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है। भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता की ओर से कभी नहीं किया जाना चाहिए।'

भाजपा SC, ST और OBC के आरक्षण की समर्थक: अमित शाह  
अमित शाह ने कहा, 'दो चरणों के चुनाव के बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक सीटें पार कर चुके हैं। हमें विश्वास है कि हम 400 पार के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आरक्षण को लेकर शाह ने कहा, 'कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। ये बात पीएम मोदी ने भी अपने सर्वाजनिक भाषणों में स्पष्ट किया है।' उन्होंने कहा कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में अगर किसी एक राजनीतिक दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें