EXIT POLLS के बीच उद्योगपति की पोस्ट वायरल, सट्टा बाजार बनवा रहा कहां किसकी सरकार
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है, जो वायरल है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बन सकती है। उन्होंने आंकड़ा भी शेयर किया है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। इसके साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के अनुमान भी आने लगे हैं। इनमें यह बताया जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी। इस बीच सट्टा बाजार में पहले ही तमाम तरह की चर्चाएं हैं। इसे लेकर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है, जो वायरल है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बन सकती है। उन्होंने इसे सट्टा बाजार का अनुमान बताया है। यह आंकड़ा दिलचस्प है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
राजस्थान में 4 एग्जिट पोल में BJP का 'चौका', कांग्रेस को कितनी सीटें?
हर्ष गोयनका ने लिखा है, 'हर कोई तीन दिसंबर को आने विधानसभा चुनावों के परिणाम का इंतजार कर रहा है। इस बीच सट्टा बाजार का अनुमान सामने आया है। देखिए सट्टा बाजार का क्या अनुमान है।' इसके साथ ही उन्होंने एक शीट शेयर की है, जिसमें आंकड़ा लिखा है। शीट के मुताबिक सट्टा बाजार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 50 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बना सकती है, जबकि भाजपा के खाते में 37 सीटें ही रहेंगी। राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। इस तरह भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में रिपीट हो सकती है।
MP-राजस्थान में भाजपा सरकार, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का भी अनुमान
सट्टा बाजार के मुताबिक तेलंगाना में मुकाबला बेहद कांटे का रहने वाला है। यहां कांग्रेस और केसीआर की पार्टी बीआरएस दोनों को ही 53-53 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा भाजपा को महज 4 सीटें ही मिलने की बात कही जा रही है। अब मध्य प्रदेश की बात करें तो सट्टा बाजार यहां कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक 230 सीटों वाले राज्य में भाजपा 106 सीटें पाकर सत्ता से दूर रहेगी, जबकि कमलनाथ की लीडरशिप वाली कांग्रेस 117 सीटें पाकर सरकार बनाएगी।
इस तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट होगी। वहीं सट्टा बाजार का कहना है कि राजस्थान में भाजपा जोरदार बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। अनुमान है कि यहां भाजपा 115 सीटें पा जाएगी और कांग्रेस को 68 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। राज्य में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पूरे 5 साल तलवारें खिंची रही हैं। माना जा रहा है कि इसका असर कांग्रेस की संभावनाओं पर भी पड़ा है।