Hindi Newsदेश न्यूज़ajit doval s jaishankar pm narendra modi indians return from qatar emir - India Hindi News

मोदी, डोभाल और जयशंकर; कैसे कतर के शिकंजे से 8 भारतीयों को निकाल लाई तिकड़ी

Qatar: PM मोदी और शेख के बीच हुई मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय रिश्ते और कतर में रह रहे भारतीयों की बेहतरी पर भी चर्चा हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी मीटिंग के बारे में बताया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Feb 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

Qatar and India: कतर में कैद रहे 8 भारतीय नगरिक सकुशल भारत लौट आए। इसका पूरा श्रेय नौसेना के पूर्व अधिकारी भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी के दखल के बगैर उनकी वापसी मुमकिन नहीं होती। अब खबर है कि इस पूरी प्रक्रिया में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी बड़ी भूमिका रही है।

कैसे टीम मोदी ने 8 भारतीयों को बचाया
इस पूरे मामले में कूटनीतिक मोर्चे के विदेश मंत्री जयशंकर ने संभाला। इधर, पीएम मोदी की सलाह पर संवेदनशील चर्चाओं की कमान डोभाल ने संभाली। इतना ही नहीं खबर है कि डोभाल ने कतरी नेतृत्व को भारत का पक्ष समझाने के लिए कई बार दोहा के गोपनीय दौरे भी किए। इधर, दिसंबर में ही पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी से दुबई में मुलाकात की थी।

खबरें हैं कि पीएम मोदी और शेख के बीच हुई मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय रिश्ते और कतर में रह रहे भारतीयों की बेहतरी पर भी चर्चा हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी इस मुलाकात के बारे में बताया था। 30 अगस्त 2022 को 8 भारतीयों को जासूसी के आरोप में कतर में गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई, जिसे भारत के प्रयासों के बाद कैद में बदल दिया था।

विदेश मंत्रालय ने किया रिहाई का ऐलान
विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया, 'भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दाहरा ग्लोबल कंपनी में काम करने वाले 8 भारतीय नागरिकों को रिहा करने का स्वागत करती है। 8 में से 7 भारत लौट आए हैं। हम इन नागरिकों की रिहाई और वतन वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले के सराहना करते हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें