Hindi Newsदेश न्यूज़AIUDF chief Badruddin Ajmal CM Himanta Biswa Sarma Rakibul Hussain on kids and marriage ucc news - India Hindi News

ताकत ही नहीं है, बस एक ही बच्चा पैदा कर सके; कांग्रेस नेता पर बदरुद्दीन अजमल ने कसा तंज

AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने सरमा को जवाब दिया है, 'अगर मुझे दूसरी शादी करनी होगी, तो मैं मुख्यमंत्री से पूछने नहीं जाऊंगा...।' दरअसल, सीएम सरमा ने चुनाव के बाद यूसीसी लागू होने के संकेत दिए थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, गुवाहाटीMon, 1 April 2024 12:11 PM
share Share

असम की राजनीति में बच्चों और शादी की पर लंबी बहस छिड़ी हुई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के शादी के सुझाव पर AIUDF चीफ का कहना है कि अगर उन्हें शादी करना होगी, तो इजाजत लेने नहीं आएंगे। साथ ही उन्होंने धुबरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन पर तंज कसा और कहा कि उनके पास सिर्फ एक ही बच्चा पैदा करने की ताकत है। असम में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद समान नागरिक संहिता यानी UCC लागू होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

AIUDF के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने सरमा को जवाब दिया है, 'अगर मुझे दूसरी शादी करनी होगी, तो मैं मुख्यमंत्री से पूछने नहीं जाऊंगा...।' दरअसल, सीएम सरमा ने चुनाव के बाद यूसीसी लागू होने के संकेत दिए थे और कहा था कि अगर वह (अजमल) दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो चुनाव से पहले कर लें। UCC लागू होने के बाद बहुविवाह पर प्रतिबंध लग जाएगा।

एक अन्य कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'UCC चुनाव के बाद जल्द असम में लागू हो जाएगा...। अब तक असम में दोबारा शादी करना गैर कानूनी नहीं है। अगर बुलाया जाता है, तो हम भी उनकी शादी में शामिल होंगे। अब तक मुझे जो जानकारी है कि उनकी एक पत्नी है, लेकिन वह अब दूसरी या तीसरी बीवी भी ला सकते हैं। UCC आने पर असम में बहुविवाह बंद हो जाएगा। सभी तैयारियां कर ली गई हैं।'  

'एक बच्चा पैदा नहीं कर सकते'
अजमल ने कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन को भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'उनके पास (रकीबुल हुसैन) के पास कोई ताकत नहीं है और सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म दिया है। मैंने 7 बच्चों को जन्म दिया है और उनमें से अब कुछ जवान हैं।' दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी ने अजमल को 'बूढ़ा बाघ' कह दिया था। इसके बाद AIUDF चीफ ने कहा था, 'मैं अभी इतना बूढ़ा नहीं हूं। मैं दोबारा शादी कर सकता हूं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें