Hindi Newsदेश न्यूज़aimim mp imtiaz jaleel praises uddhav thackeray amid maharashtra political crisis - India Hindi News

उद्धव ठाकरे का फेसबुक लाइव देख AIMIM सांसद ने की तारीफ, बोले- विरोधियों को जड़ दिया थप्पड़

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर भावुक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जो विधायक सूरत में बैठे हैं वे सामने आकर कह दें कि मैं योग्य नहीं हूं तो मैं शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूं।

Ankit Ojha हिंदुस्तान टाइम्स, मुंबईWed, 22 June 2022 04:46 PM
share Share

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल छाए हैं। इस बीच खबर है कि उद्धव सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री  चले गए हैं। उन्होंने शाम को शरद पवार के साथ मीटिंग की और इसके बाद ही ऐसा कदम उठाया है। उद्धव ने बुधवार को एक फेसबुक लाइव किया था जिसमें वह भावुक भी हो गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर शिवसेना के विधायक कह दें तो वह मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ के पद से इस्तीफा दे देंगे। 

उनके फेसबुक की तारीफ शिवसेना के विरोधी मानी जाने वाली पार्टी एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने भी की है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की सच्चाई सराहनीय है। उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रति मेरे मन में सम्मान और बढ़ गया है। बता दें कि जलील वही हैं जिन्होंने हाल ही में नूपुर शर्मा की फांसी की मांग कर डाली थी। 

इम्तियाज ने कहा, हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकता है लेकिन उद्धव ठाकरे को सुनने के बाद उनके प्रति सम्मान बढ़ गया है। आपकी नम्रता ने आपको धोखा देने वालों को थप्पड़ जड़ दिया। उद्धव ने अपने फेसबुक लाइव में कहा था कि सूरत से हमारा विरोध क्यों किया जा  रहा है। हमारे सामने आकर आप बता सकते हैं कि मैं योग्य नहीं हूं तो मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष दोनों ही पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं अपना इस्तीफा तैयार रखूंगा। आप आइए और इसे लेकर खुद राजभवन चले जाइए।

गौरलतब है कि ठाणे से शिवसेना के मजबूत नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत कर दी है और कई विधायकों को लेकर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिंदे का दावा है कि उनके पास शिवसेना के 40 विधायक हैं। अलग पार्टी बनाने या दूसरी पार्टी  में शामिल होने के लिए उन्हें 37 विधायकों की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख