अग्निवीर योजना का बढ़ा दायरा, तकनीकी पदों पर भी होगी भर्ती; जानें क्या है योग्यता
अब अग्निवीर योजना का भी दायरा बढ़ा दिया गया है। तकनीकी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले युवाओं को इन भर्तियों में वेटेज दिया जाएगा। आईटीआई और पॉलीटेक्निक भी इसमें शामिल होगा।

अग्निवीर योजना के तहत अब तक हजारों जवानों की भर्ती हो चुकी है। ट्रेनिंग के बाद बहुत सारे जवानों को पोस्टिंग भी दी जा चुकी है। अब एक अच्छी खबर यह भी है कि अग्निपथ योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है। सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए तकनीकी पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। जो छात्र आईटीआई पास होंगे उन्हें ऐसे पदों पर बहाल किया जाएगा।
केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को पत्र भेजकर भी इसकी सूचना दी गई है। अग्निपथ योजना के तहत पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास युवाओं को तकनीकी पदों पर भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों की बहाली में आईटीआई पास युवाओं को वेटेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।