Hindi Newsदेश न्यूज़after nuh tension in panipat over tiranga yatra entered in samalkha masjid - India Hindi News

नूंह के बाद अब पानीपत में तनाव, मस्जिद में घुस गई तिरंगा यात्रा की भीड़; नारेबाजी भी की

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोग मस्जिद के अंदर घुस गए और हिंदूवादी नारेबाजी की। इसके बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है।

Surya Prakash हिन्दुस्तान टाइम्स, करनालWed, 16 Aug 2023 12:30 PM
share Share

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोग मस्जिद के अंदर घुस गए और हिंदूवादी नारेबाजी की। इसके बाद  से कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखता है कि कुछ युवाओं का ग्रुप हाथों में डंडे लिए दिख रहा है। इसके अलावा वे तिरंगा और भगवा झंडे भी लिए दिख रहे हैं। वीडियो के मुताबिक ये लोग बाइक से तिरंगा रैली निकालते हैं और इसी दौरान सराय मोहल्ला में स्थित मस्जिद के मुख्य द्वार पर आकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ लोग जबरदस्ती ही मस्जिद के अंदर घुस जाते हैं और फिर वे तभी निकलते हैं, जब पुलिस मौके पर पहुंचती है।

इन लोगों में से कई मस्जिद के अंदर घुसकर हिंदूवादी नारे लगाते हुए भी दिखते हैं। घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों साजिद, सारिफ, जुलफान और इमरान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। समालखा के रहने वाले गफ्फार ने कहा कि भगवा झंडा लिए हुए कई सारे लोग जबरदस्ती ही मस्जिद के अंदर घुस गए। फिर इन लोगों ने मस्जिद के अंदर ही उकसाने वाली नारेबाजी भी की। 

गफ्फार ने कहा कि जिस वक्त यह भीड़ मस्जिद के अंदर घुसी थी, उस दौरान वहां तीन ही लोग मौजूद थे। इन लोगों ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन पुलिस को फोन किया। इसके बाद जब पुलिस मौके पर आई तो ये लोग निकल गए। पानीपत के पुलिस अधीक्षक अजित सिंह शेखावत ने कहा, 'हम शिकायत पर जांच कर रहे हैं और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।' समालखा पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है। मस्जिद में लगे कैमरों की जांच कर रहे हैं। जांच में किसी को दोषी पाया जाएगा तो उस पर ऐक्शन होगा। हमें सीसीटीवी फुटेज से लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें