Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Admiral Dinesh Tripathi took over the command of the Navy Turkey is suffering due to inflation Read top 5 - India Hindi News

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने संभाली नौसेना की कमान, महंगाई से बेहाल है तुर्किये; पढ़ें टॉप 5

एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को  26वें नौसेना प्रमुख के रूप में भारतीय नौसेना की कमान संभाली। उन्हें एडमिरल आर हरि कुमार के स्थान पर नया नौसेना प्रमुख बनाया गया है। पढ़ें 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 01:21 PM
share Share

चुनाव से पहले ही क्यों? SC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय पर उठाए सवाल
ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया। उन्होंने आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर  ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से जवाब मांगा है। इस बारे में ईडी से शुक्रवार तक जवाब देने के लिए कहा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नौसेना की कमान से पहले एडमिरल दिनेश ने छुए मां के पैर, खूब मिली तारीफ
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को  26वें नौसेना प्रमुख के रूप में भारतीय नौसेना की कमान संभाली। उन्हें एडमिरल आर हरि कुमार के स्थान पर नया नौसेना प्रमुख बनाया गया है। एडमिरल आर हरि कुमार नौसेना में लंबे और शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हो हुए हैं। इससे पहले एडमिरल त्रिपाठी नौसेना के उप प्रमुख थे। नौसेना की कमान संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह नौसेना को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने की दिशा में कार्य करेंगे और नौसेना सदैव राष्ट्र प्रथम के मंत्र पर कार्य करते हुए सुभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहेगी। पदभार संभालने से पहले उन्होंने अपनी मां रजनी त्रिपाठी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मुस्लिम देशों में चौधरी बना फिरता है ये मुल्क, 68% महंगाई से खुद बेहाल
मिडिल-ईस्ट के कई देश पिछले कुछ सालों से आपसी संघर्षों में उलझे रहे हैं। इनमें इजरायल और फिलिस्तीन का संघर्ष सबसे पुराना है और सबसे लंबे समय से चल रही लड़ाई है। इसके अलावा ईरान-इजरायल के बीच तनाव, गाजा पट्टी पर हालिया इजरायली हमले, इराक-सीरिया और लेबनान में खूनी संघर्ष कुछ ऐसे मुद्दे रहे हैं जो इस क्षेत्र को हमेशा से रह-रहकर सुलगाते रहे हैं। इन सबके बीच तुर्की ने पिछले एक दशक से भी अधिक समय से मध्य-पूर्व में अपना प्रभाव बढ़ाने और इलाके के सदस्य देशों के खासकर मुस्लिम देशों के बीच अपनी बेहतर और ताकतवर छवि गढ़ने की कोशिश की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Khatron Ke Khiladi 14: कैपटाउन में नहीं रोमानिया में शूट होगा KKK14, ये है बड़ी वजह
खतरों के खिलाड़ी 14 इस समय सबसे चर्चित शो बना हुआ है। रोहित शेट्टी के इस नए सीजन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बड़े नाम सामने आए हैं। ऐसे में अब शो से जुड़ी एक ताजा खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। खतरों के खिलाड़ी के पिछले अधिकतर सीजन साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में शूट हुए हैं। ऐसे में उम्मीद थी की फाइनल कंटेस्टेंट जल्द कैपटाउन के लिए रवाना होंगे। लेकिन इस बार कंटेस्टेंट को कैपटाउन नहीं बल्कि रोमानिया में स्टंट परफॉर्म करते देखा जाएगा। है। यहां पढ़ें पूरी खबर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अजीत अगारकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने चार बैक-अप खिलाड़ियों को भी चुना गया है। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।  यहां पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें