Hindi Newsदेश न्यूज़About 50 percent Corona patients died so far in Ahmedabad civil hospital only

कोरोना मरीजों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है अहमदाबाद का सिविल अस्पताल, अब तक 351 लोगों की मौत

गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई कुल मौतों में से लगभग 50 प्रतिशत मौतें केवल अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुई हैं, जो कोविड-19 मरीजों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है। नगर निकाय द्वारा...

Himanshu Jha एजेंसी, अहमदाबाद।Thu, 21 May 2020 08:39 PM
share Share

गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई कुल मौतों में से लगभग 50 प्रतिशत मौतें केवल अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुई हैं, जो कोविड-19 मरीजों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है। नगर निकाय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार गुजरात भर में कोविड-19 से अब तक हुई कुल 749 मौतों में से 351 मौतें शहर के असारवा क्षेत्र में स्थित अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुई हैं।

अहमदाबाद में कोरोना वायरस रोगियों का इलाज करने वाले अन्य सरकारी अस्पतालों में सोला सिविल अस्पताल और सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल हैं। असारवा क्षेत्र में स्थित इस प्रमुख सिविल अस्पताल को एशिया में सबसे बड़े नगर निकाय अस्पतालों में से एक माना जाता है। यहां कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए 1,200 बेड आवंटित किए गए हैं।

अभी तक 338 लोग ठीक हुए: अहमदाबाद नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक असारवा के सिविल अस्पताल में 351 कोविड​​-19 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 338 लोग अब तक यहां से ठीक होकर जा चुके हैं। इसके अलावा एसवीपी अस्पताल में 120 मरीजों की मौत हो गई,जबकि 935 को वहां से छुट्टी दे दी गई है। सोला सिविल अस्पताल में 29 कोविड-19 रोगियों की अब तक मौत हो चुकी है और 53 रोगी बीमारी से उबर चुके हैं।

देश में कोरोना के एक लाख से अधिक मामले
देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई और 5,609 नए मामले सामने आए। कुल 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुईं।

देश में कुल 3,435 मृतकों में से सर्वाधिक 1,390 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 मौतें हुईं। संक्रमण के कारण कर्नाटक में 41 मौतें हुई हैं, जबकि तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 मौतें हुईं। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 18 और हरियाणा में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 10 और ओडिशा में छह लोगों की मौत हुई है।

40.3 फीसदी मरीज ठीक हुए: अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें