Hindi Newsदेश न्यूज़9th class girl becomes mother karnataka school pocso case - India Hindi News

कर्नाटक में फिर बड़ा कांड, 9वीं क्लास की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म; POCSO के तहत केस दर्ज

घटना चिकबल्लापुर की है। खबर है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर होस्टल के वार्डन को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि लड़की सामाजिक कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहती थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुFri, 12 Jan 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा मां बन गई है। मामला सामने आते ही स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने POCSO यानी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।

घटना चिकबल्लापुर की है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होस्टल के वार्डन को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि लड़की सामाजिक कल्याण विभाग के हॉस्टल में रहती थी। हॉस्टल में उसकी उपस्थिति भी ठीक नहीं थी और वह बार-बार अपने रिश्तेदार के घर जाने का भी दावा करती थी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उसका संपर्क 10वीं के एक छात्र से भी था।

छात्रा ने एक साल पहले 8वीं कक्षा के दौरान हॉस्टल में दाखिला लिया था। बीते साल अगस्त में भी उसकी मेडिकल जांच हुई थी। हालांकि, उस दौरान भी उसके गर्भवती होने का खुलासा नहीं हुआ। इधर, कहा जा रहा है कि संपर्क में रहा 10वहीं कक्षा का लड़का स्कूल की पढ़ाई के बाद बेंगलुरु चला गया था। उसने ट्रांसफर सर्टिफिकेट या TC हासिल कर ली थी।

इंडिया टुडे के अनुसार, सामाजिक कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर कृष्णप्पा एस ने बताया, 'बच्ची काफी समय से हॉस्टल नहीं आ रही ती। वह बागपल्ली शहर के काशपुरा से है। वह पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई थी और तब हमें गर्भवती होने के बारे में पता चला।' उन्होंने बताया, 'हम जांच कर रहे हैं और जल्दी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।'

कमरे में घुसपर महिला पर हमला
एक दिन पहले ही कर्नाटक के  ही हवेरी जिले से एक जोड़े के साथ मारपीट की गई थी। करीब 6 लोगों ने कमरे में घुसकर अलग-अलग धर्म के महिला-युवक को बुरी तरह पीटा था। साथ ही आरोपियों ने पूरा घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। अब खबर है कि महिला ने गैंगरेप के आरोप भी लगाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें