Hindi Newsदेश न्यूज़640 new cases in 24 hours one death Covid infection started spreading again rapidly - India Hindi News

24 घंटे में 640 नए मामले, एक की मौत; तेजी से फिर फैलने लगा कोविड संक्रमण

Covid Cases Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ है। केरल में एक और मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या 5,33,328 हो गयी है

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Dec 2023 07:45 AM
share Share

Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,212) है। केरल में एक और मरीज की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,328 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,887 हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गयी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि कोविड-19 से होने वाली मौतें ज्यादातर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अभी तक यात्रा सलाह जारी करने या हवाई अड्डों पर परीक्षण अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है - जैसा कि पहले कोविड मामलों के दौरान किया गया था, जब मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी।

केरल में 24 घंटों में 265 नए मरीज
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं।

मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है। केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए। अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोविड के 965 मामले 
सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए वहीं उससे पहले के सप्ताह में संक्रमण के मामले 763 थे।  इस अवधि में आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढ़कर 32 हो गई है। समाचार पत्र 'टुडे'ने अपनी एक खबर में बताया कि यह इस साल अस्पताल में भर्ती होने तथा आईसीयू में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों की सबसे अधिक संख्या है।अखबार ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कोविड-19 के अधिकतर मरीज नए उपस्वरूप जेएन.1 से संक्रमित हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दी बढ़ने और लोगों के मास्क नहीं पहनने के कारण कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आंकड़ों से अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीए.2.86 या जेएन.1 से संक्रमण तेजी से फैलता है या इससे लोग अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें